दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाले दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड: छतरपुर में दो दिन पहले पंचर दुकान पहुंचे थे पुलिसकर्मी; वीडियो आने पर कार्रवाई – Chhatarpur (MP) News

दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाले दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड:  छतरपुर में दो दिन पहले पंचर दुकान पहुंचे थे पुलिसकर्मी; वीडियो आने पर कार्रवाई – Chhatarpur (MP) News



पुलिसकर्मियों का पिस्तौल लेकर दुकानदार को धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद उन्होंन सस्पेंड किया गया है।

छतरपुर में पंचर दुकान पर पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाले दो कॉन्स्टेबलों को निलंबित किया गया है। एसपी अगम जैन से आदेश जारी किए। यह कार्रवाई दो दिन पहले हुए घटनाक्रम की वीडियो आने की बाद की गई है।

.

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने दो पुलिसकर्मियों की दबंगई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी एक पंचर बनाने वाले दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर धमकाते नजर आ रहे हैं।

हालांकि वीडियो दो दिन पुराना है। वायरल वीडियो में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक चालक रमाकांत लडिंया और आरक्षक भरे मिर्जा एक पंचर की दुकान पर पहुंचते हैं। वहां वे दुकानदार को पिस्टल दिखाकर धमकाते हैं।

इसी दौरान दोनों पुलिसकर्मी आपस में भी पिस्टल छीनते और भिड़ते हुए नजर आते हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि एसपी ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

हालांकि अब तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत या आवेदन नहीं दिया है।



Source link