दुनिया के 100 देशों में छा गई इंडिया में बनी ये कार, बना दिया नया ‘महारिकॉर्ड’

दुनिया के 100 देशों में छा गई इंडिया में बनी ये कार, बना दिया नया ‘महारिकॉर्ड’


Last Updated:

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की फ्रॉन्क्स SUV ने 1 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट कर सबसे तेज़ SUV का खिताब पाया. यह मॉडल गुजरात प्लांट में निर्मित होता है और 100 देशों में एक्सपोर्ट होता है.

हाइलाइट्स

  • मारुति फ्रॉन्क्स ने 1 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं.
  • फ्रॉन्क्स SUV सिर्फ 25 महीनों में 1 लाख यूनिट्स पार.
  • फ्रॉन्क्स 100 देशों में एक्सपोर्ट होती है.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि फ्रॉन्क्स भारत की सबसे तेज़ SUV बन गई है जिसने 1 लाख यूनिट्स बाहर के बाजारों में की हैं. यह मील का पत्थर सिर्फ 25 महीनों में हासिल किया गया. यह मॉडल खास तौर पर कंपनी के गुजरात प्लांट में निर्मित होता है. अप्रैल 2023 में भारत में लॉन्च होने के बाद, फ्रॉन्क्स का निर्यात उसी साल लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे बाजारों में शुरू हुआ.

ग्लोबल मार्केट पर मारुति का फोकस
इस उपलब्धि पर, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, हिसाशी ताकेउची ने कहा, “ग्लोबल मार्केट्स के लिए ग्लोबल मॉडल बनाने की मारुति सुजुकी की क्षमता ‘मेक इन इंडिया’ पहल का नतीजा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर हमारा नया ध्यान मारुति सुजुकी की पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट में निरंतर नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण रहा है. फ्रॉन्क्स दुनिया भर के ग्राहकों को खुश कर रहा है. सबसे तेज़ 1 लाख एक्सपोर्ट्स के अलावा, फ्रॉन्क्स FY 2024-25 में भारत का नंबर 1 एक्सपोर्टेड पैसेंजर व्हीकल भी था.”

100 देशों में एक्सपोर्ट
Q1 FY26 में, मारुति सुजुकी ने 96,000 से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल (PV) का रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें एक्सपोर्ट में 47% बाजार हिस्सेदारी थी. यह लगातार चौथी बार है जब कंपनी ने देश में नंबर 1 PV का खिताब हासिल किया है. FY25 ऑटोमोबाइल निर्माता के लिए एक रिकॉर्ड इयर था क्योंकि इसने 3.3 लाख यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया. यह पिछले वित्तीय वर्ष से 17.5% की बड़ी छलांग थी. मारुति सुजुकी 17 वाहनों को लगभग 100 देशों में एक्सपोर्ट करती है, और टॉप एक्सपोर्ट व्हीकल फ्रॉन्क्स, स्विफ्ट, जिम्नी, बलेनो और डिज़ायर हैं.

इंजन और पावर
फ्रॉन्क्स मारुति सुजुकी के प्रीमियम ब्रांड, नेक्सा के तहत आता है, और वर्तमान में यह लाइनअप में एकमात्र वाहन है जो टर्बो पेट्रोल इंजन प्रदान करता है. SUV दो पेट्रोल इंजनों के साथ आती है – 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1-लीटर टर्बो. इसके अलावा, यह CNG में भी उपलब्ध है. NA पावरट्रेन 6,000 आरपीएम पर 88.5 बीएचपी और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम बनाता है. दूसरी ओर, टर्बो में 5,500 आरपीएम पर 98.6 बीएचपी और 2000-4500 आरपीएम पर 147.6 एनएम है. स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 8.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टर्बो की कीमत 11.98 लाख रुपये से शुरू होती है, एक्स-शोरूम.

homeauto

दुनिया के 100 देशों में छा गई इंडिया में बनी ये कार, बना दिया नया ‘महारिकॉर्ड’



Source link