भारत की स्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। इंदौर स्थित डीप-टेक स्टार्टअप प्रीसव टेक्नोलॉजी ने देश का पहला 100% मेड इन इंडिया ड्रोन ऑपरेटिंग रिमोट यूनिट ‘वाचक’ लॉन्च किया है।
.
अब तक देश में जो भी ड्रोन उपयोग में लाए जा रहे थे, चाहे वे भारत में निर्मित हों या यूरोपीय देशों से आयातित, उनके रिमोट कंट्रोल सिस्टम में किसी न किसी स्तर पर चीनी कंपोनेंट की मौजूदगी पाई जाती थी। लेकिन ‘वाचक’ ऐसा पहला रिमोट कंट्रोल सिस्टम है, जिसमें एक भी विदेशी पार्ट इस्तेमाल नहीं किया गया है।
प्रीसव के फाउंडर अभिषेक मिश्रा ने बताया, “यह सिर्फ एक रिमोट कंट्रोल नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस और तकनीकी छलांग है। ‘वाचक’ को हैक या जाम नहीं किया जा सकता क्योंकि यह एक विशेष और सुरक्षित फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करता है।”
यह प्रणाली खासतौर पर डिफेंस, पुलिस, बॉर्डर सिक्योरिटी और संवेदनशील मिशनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि “भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन ऑपरेटिंग सिस्टम इंदौर की कंपनी ने तैयार किया, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।”
भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन ऑपरेटिंग सिस्टम इंदौर की एक कंपनी ने तैयार किया है।
प्रीसव ने अपने प्रोजेक्ट “वाचक” के लिए भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि पेटेंट स्वीकृत होता है, तो यह देश का पहला पूरी तरह स्वदेशी ड्रोन नियंत्रण प्रणाली (Drone Control System) होगा।
बता दें कि प्रीसव इससे पहले “नभ रक्ष” ड्रोन, AI आधारित एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी और AR/AI आधारित शिक्षण प्रणाली जैसे नवाचारों पर भी काम कर चुका है।