दो साल में ही जर्जर हुई कॉलेज की नई बिल्डिंग: साढ़े 3 करोड़ की लागत से बने कमरों में दरारें; छत से टपक रहा पानी – Harda News

दो साल में ही जर्जर हुई कॉलेज की नई बिल्डिंग:  साढ़े 3 करोड़ की लागत से बने कमरों में दरारें; छत से टपक रहा पानी – Harda News



पीएम श्री स्वामी विवेकानंद कॉलेज।

हरदा के शासकीय पीएम श्री स्वामी विवेकानंद आर्ट्स कॉमर्स कॉलेज की नई बिल्डिंग के निर्माण में दोष सामने आए हैं। विश्व बैंक योजना के तहत 3 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बनाए गए 6 अतिरिक्त कमरों में दरारें दिखाई दे रही हैं।

.

दो साल पहले 5 फरवरी 2023 को बने इस बिल्डिंग की छत से बारिश का पानी रिस रहा है। कमरों की दीवारों और कॉलम में बड़ी दरारें आ गई हैं। पिलरों से भी पानी का रिसाव हो रहा है।

ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कमरों की कमी को देखते हुए ये निर्माण कार्य पीआईयू विभाग द्वारा कराया गया था। छात्र संगठन से जुड़े शुभम सुरमा ने संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

बिल्डिंग अभी 3 साल के वारंटी पीरियड में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने बताया कि बिल्डिंग अभी 3 साल के वारंटी पीरियड में है। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी से संपर्क कर मरम्मत के लिए कहा जाएगा।



Source link