नईगढ़ी में कोदो की रोटी खाने से 13 लोग बीमार: उल्टी-दस्त की शिकायत, एक महिला रीवा रेफर, हरियाली पूजा के प्रसाद में बांटी गई थी – Mauganj News

नईगढ़ी में कोदो की रोटी खाने से 13 लोग बीमार:  उल्टी-दस्त की शिकायत, एक महिला रीवा रेफर, हरियाली पूजा के प्रसाद में बांटी गई थी – Mauganj News


मऊगंज जिले के नई गढ़ी क्षेत्र के एक गांव में हरियाली पूजा के प्रसाद से 13 लोग बीमार हो गए। माता रानी मंदिर में दोपहर में पूजा-पाठ के बाद कोदो से बनी रोटी को प्रसाद के रूप में बांटा गया था।

.

शाम को प्रसाद का सेवन करने के कुछ देर बाद ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें शुरू हो गईं। सभी बीमार लोगों को तुरंत नई गढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया।

अधिकांश मरीजों की हालत ठीक है, लेकिन एक महिला सुनीता बसोर की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है।

गांव के देवरी सेंगरान और बघेलान के लोगों ने मंदिर में पारंपरिक रूप से हरियाली पूजा की थी।

सीएचसी नई गढ़ी के डॉ. आर.के. पाठक और स्वास्थ्य कर्मी रविशंकर ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है।

ये लोग हुए बीमार, इनमें तीन बच्चे

  1. अनूप पटेल पिता राजकुमार पटेल (9 वर्ष) निवासी देवरी बघेलान
  2. सुनीता बसोर पति राजकुमार बसोर (30 वर्ष) निवासी देवी बघेलान
  3. आशा पटेल पत्नी शेषमणि पटेल (45 वर्ष) निवासी देवरी बघेलान
  4. सुग्गी पटेल पत्नी बद्री पटेल (70 वर्ष) निवासी देवरी बघेलान
  5. आभा पटेल पत्नी प्रदीप पटेल (40 वर्ष) निवासी देवरी बघेलान
  6. अनिता पटेल पत्नी बृजनंदन पटेल (40 वर्ष) निवासी देवरी बघेलान
  7. सविता पटेल पत्नी रमेश पटेल (38 वर्ष) निवासी देवी बघेलान
  8. उमा पटेल पत्नी अमरजीत पटेल (28 वर्ष) निवासी देवरी बघेलान
  9. साहिल पटेल पिता बृजनंदन पटेल (13 वर्ष) निवासी देवरी बघेलान
  10. अथर्व पटेल पिता अमरजीत पटेल (3 वर्ष) निवासी देवरी बघेलान
  11. राजकली पटेल पत्नी राजेश पटेल (28 वर्ष) निवासी देवी सेंगरान
  12. प्रीति साकेत पत्नी कमलेश साकेत (26 वर्ष) निवासी देवी सेंगरान
  13. सुनीता बसोर हालत गंभीर, संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर

तस्वीरों में देखिए बीमारों की हालत



Source link