नरवर में प्रधान आरक्षक ने वाहन चालक काे पीटा, VIDEO: पोहरी विधायक बोले- निलंबित नहीं किया गया तो सड़क पर उतरेगा कुशवाह समाज – Shivpuri News

नरवर में प्रधान आरक्षक ने वाहन चालक काे पीटा, VIDEO:  पोहरी विधायक बोले- निलंबित नहीं किया गया तो सड़क पर उतरेगा कुशवाह समाज – Shivpuri News


शिवपुरी जिले के नरवर में एक प्रधान आरक्षक और वाहन चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना धुवाई दरवाजा क्षेत्र की है जहां बुधवार को प्रधान आरक्षक सोनू यादव ने एक लोडिंग वाहन चालक के साथ मारपीट की थी।

.

विधायक बोले- पैसे देने से मना करने पर पीटा

घटना के बाद पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मुद्दे को उठाया। विधायक ने अपने वॉट्सएप ग्रुप पर बताया कि अमरपुर वार्ड क्रमांक 9 के निवासी शिव सिंह कुशवाह अपने महिंद्रा पिकअप से सामान उतार रहे थे।

इसी दौरान प्रधान आरक्षक वहां पहुंचे और वाहन चेकिंग के नाम पर एक हजार रुपए मांगने लगे। जब वाहन चालक ने पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

वीडियो सामने आने के बाद विधायक कुशवाह ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा-

एसपी से की कार्रवाई की मांग

विधायक ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ ऐसे बर्ताव पर अब समाज चुप नहीं रहेगा। उन्होंने सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से इस मुद्दे पर आवाज उठाने की अपील भी की है।

मामले में नरवर TI विनय यादव ने बताया

QuoteImage

वाहन चालक ने बीच सड़क पर पिकअप खड़ी कर दी थी। इससे यातायात बाधित हो रहा था। प्रधान आरक्षक ने वाहन हटाने के लिए कहा था। जब चालक नहीं माना तो चालानी कार्रवाई की गई।

QuoteImage



Source link