नरसिंहगढ विधायक मोहन शर्मा ने CM को लिखा पत्र: कहा- हरदा में राजपूत समाज पर लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच हो; दोषियों पर कार्रवाई की मांग – rajgarh (MP) News

नरसिंहगढ विधायक मोहन शर्मा ने CM को लिखा पत्र:  कहा- हरदा में राजपूत समाज पर लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच हो; दोषियों पर कार्रवाई की मांग – rajgarh (MP) News



विधायक मोहन शर्मा की फाइल फोटो।

नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 13 जुलाई को हरदा में हुए शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि राजपूत समाज शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रह

.

विधायक ने लिखा कि सरकार ने घटना की जांच के आदेश जरूर किए हैं, लेकिन ये जरूरी है कि जांच निष्पक्ष हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि समाज को न्याय दिलाना उनकी जिम्मेदारी है और वे इस विषय को लेकर गंभीर हैं।

पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस घटना की गंभीरता को समझते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आमजन का सरकार और कानून व्यवस्था में विश्वास बना रहे।



Source link