इस दूध परिवहन करने वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हुई।
नर्मदापुरम पिपरिया स्टेट हाईवे पर जालसपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन की टक्कर से सड़क किनारे खड़े मजदूर की मौत हो गई। बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला मजदूर अपने परिजनों के साथ धान की रोपाई के लिए आया था।
.
जानकारी के अनुसार, दिलावर आलम (39) अपने साले मुजफ्फर खान, मौसा और अन्य साथियों के साथ सुबह 7 बजे जालसपुर के पास सड़क किनारे खेत जाने की तैयारी में खड़ा था। इसी दौरान पिपरिया से भोपाल की ओर दूध ले जा रही पिकअप (एमपी 04 जीवी 0884) ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दिलावर का जबड़ा, कमर, पीठ, बायां हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए।
साथी उसे नर्मदा अस्पताल ले गए, जहां सुबह 9 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम 4 बजे शव को बिहार के लिए रवाना किया गया। देहात थाना पुलिस ने एएसआई प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में पिकअप चालक दीनानाथ मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।