पंत की जगह क्या कोई दूसरा बल्लेबाज कर सकता है बैटिंग? क्या है रिप्लेसमेंट नियम

पंत की जगह क्या कोई दूसरा बल्लेबाज कर सकता है बैटिंग? क्या है रिप्लेसमेंट नियम


Last Updated:

Rishabh Pant Foot Injury Updates: ऋषभ पंत के दाएं पैर में चोट लगी है. उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. पंत जब रिटायर्ड हर्ट हुए उस समय वह 37 रन बनाकर खेल रहे थे. वह क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप खेलना चाहत…और पढ़ें

पंत के चोटिल होने पर क्या भारत को मिलेगा रिप्लेसमेंट.

हाइलाइट्स

  • पंत के दायें पैर में सूजन है
  • वोक्स की गेंद पर लगी चोट
  • कन्कशन सब्सिट्यूट नियम क्या है

नई दिल्ली. ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए. आनन फानन में उन्हें एम्बुलेंस के सहारे अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी चोट का स्कैन हुआ. हालांकि स्कैन की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है. पंत दूसरे दिन बैटिंग के लिए उतरेंगे या नहीं, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. अगर स्कैन रिपोर्ट में में सबकुछ ठीकठाक रहा तो पंत दोबारा बैटिंग के लिए मैदान में उतर सकते हैं. पंत रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. अगर कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुआ होता है तो फिर वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता. यहां पर ये सवाल उठता है कि क्या पंत की चोट अगर गंभीर होती है तो टीम इंडिया को कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलेगा?

भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant foot Injury Update) चोटिल हुए. क्रिस वोक्स की के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद बल्ले से मिस होकर सीधे उनके पैर पर जाकर लगी. पंत  इसके बादकाफी देर तक दर्द से कराहते हुए नजर आए. चोट लगने के बाद तुरंत बाद ही फिजियो मैदान के अंदर आए और उन्होंने काफी देर तक उनसे बात की. बाद में एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी चोट का स्कैन कराया गया. गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई और खून निकलने लगा. वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे.

नियमों के मुताबिक नहीं मिलेगा पंत का सब्स्टीट्यूट

ऋषभ पंत अगर दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरते हैं तो क्या उनकी जगह टीम इंडिया को कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलेगा. आईसीसी नियमों के मुताबिक कन्कशन सब्स्टीट्यूट उस समय किसी टीम को मिलता है जब किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगी हो और वह आगे खेल जारी नहीं रख सकता. मतलब चोट के बाद उसके सिर में दर्द हो और उसे धुंधला दिखाई दे रहा हो. इस स्थिति में उसी तरह के खिलाड़ी से रिप्लेस किया जाता है. जैसे पंत अगर आगे नहीं खेल पाते हैं तो फिर उनकी जगह ध्रुव जुरेल इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन जुरेल बल्लेबाजी नहीं कर सकते. क्योंकि पंत को पैर में चोट लगी है. ऐसे में भारत को ब्स्टीट्यूट फील्डर मिल सकता है बैटर नहीं.

पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट से उबरकर की थी वापसी

सुदर्शन के साथ बल्लेबाजी कर रहे पंत (48 गेंद में 37 रन, रिटायर्ड हर्ट) क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स हिट से चूक गए. गेंद पंत के दाहिने पैर पर लगी जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ और आखिरकार उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. पैर में खून भी निकलता दिख रहा था जिससे भारतीय प्रशंसक और ड्रेसिंग रूम में सभी काफी चिंतित थे. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते समय लगी उंगली की चोट से उबरने के बाद पंत इस मैच में उतरे थे.

भारत ने पहले दिन 4 विकेट पर 264 रन बनाए

ओपनर यशस्वी जायसवाल (58 रन) के अर्धशतक के बाद साई सुदर्शन (61 रन) ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पचासा जड़ा जिससे भारत ने चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप तक 4 विकेट पर 264 रन बना लिए. दिन का खेल समाप्त होने तक रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर में चोट लगने के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गए. आसमान में बादल छाए थे और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता मिला जिसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (46 रन) और जायसवाल (107 गेंद) ने 94 रन जोड़कर सीरीज में अपनी सर्वोच्च साझेदारी निभाई. इसके बाद सुदर्शन (151 गेंद) ने दबाव में एक जबरदस्त पारी खेली और करुण नायर पर अपने चयन को सही साबित किया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

पंत की जगह क्या कोई दूसरा बल्लेबाज कर सकता है बैटिंग? क्या है रिप्लेसमेंट नियम



Source link