पशुपालकों के लिए खुशखबरी! मुर्रा भैंस खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी देगी MP सरकार, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

पशुपालकों के लिए खुशखबरी! मुर्रा भैंस खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी देगी MP सरकार, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ


Last Updated:

Subsidy For Buying Murrah Buffalo: मुख्यमंत्री डेरी प्लस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुर्रा नस्ल की दो भैंसें प्रदान की जाती हैं, खास बात यह है कि सरकार इन भैंसों की कुल लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा स्वयं वहन करती है.

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री डेरी प्लस योजना पशुपालकों और आम नागरिकों के लिए रोज़गार का बड़ा अवसर बनती जा रही है. इस योजना का लाभ लेकर कई लोग अब हर महीने हजारों रुपये की कमाई कर रहे हैं.

Subsidy For Buying Murrah Buffalo

योजना का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है.मुख्यमंत्री डेरी प्लस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुर्रा नस्ल की दो भैंसें प्रदान की जाती हैं, जो दूध उत्पादन में अत्यधिक उपयोगी मानी जाती हैं. खास बात यह है कि सरकार इन भैंसों की कुल लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा स्वयं वहन करती है.

Subsidy For Buying Murrah Buffalo

इससे आम नागरिकों को कम लागत में डेरी व्यवसाय शुरू करने का अवसर मिलता है. इस योजना में सामान्य, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं. वहीं सब्सिडी मिलन पर किसान मुर्रा भैंस को आधी राशि जानी 50 हजार रुपये में खरीद सकेंगे और मुनाफा कमा सकेंगे.

मुर्रा नस्ल 

पशु चिकित्सक डॉ. अजय रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति सामान्य वर्ग से है, तो उसे आवेदन के साथ ₹1,47,500 जमा करने होंगे, जिसके बदले उसे दो मुर्रा भैंसें मिलेंगी. जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लाभार्थियों को ₹73,700 जमा करने होंगे. शेष राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में वहन की जाएगी.

Subsidy For Buying Murrah Buffalo

इस योजना की एक और बड़ी विशेषता यह है कि इसका लाभ केवल किसान ही नहीं, बल्कि कोई भी आम नागरिक उठा सकता है. आवेदन के लिए व्यक्ति को अपने नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय जाना होगा, जहां योजना से संबंधित फॉर्म भरे जा सकते हैं.

buffaloes care tips

योजना को शुरू हुए तीन महीने हो चुके हैं और अब तक 30 से अधिक लोग इसका लाभ ले चुके हैं. मुर्रा नस्ल की भैंसें अत्यधिक दूध देती हैं, जिससे प्रति दिन अच्छी आय हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, दो भैंसों से रोज़ाना 20 लीटर तक दूध मिल सकता है, जिसे बाजार में बेचकर हर महीने हजारों रुपये की कमाई की जा सकती है.

Subsidy For Buying Murrah Buffalo

सरकार का मानना है कि यह योजना लोगों को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करेगी. बता दें कि हरियाणा की मुर्रा नस्ल की एक भैंस की कीमत 1 लाख रुपये तक होकी है. इन भैंसों की दुध उत्पादन की क्षमता अन्य भैंसों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है.

Subsidy For Buying Murrah Buffalo

मुख्यमंत्री डेरी प्लस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना और पशुपालन को एक स्थायी आय के स्रोत के रूप में विकसित करना है. योजना के माध्यम से न सिर्फ डेरी उद्योग को मजबूती मिल रही है, बल्कि युवा वर्ग को भी बेरोजगारी से मुक्ति का नया रास्ता मिल रहा है.

homebusiness

खुशखबरी! मुर्रा भैंस खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी देगी MP सरकार, जानिए…



Source link