पिकअप की किस्त नहीं दे पाया तो ज्वेलर्स शॉप में की थी चोरी – Harda News

पिकअप की किस्त नहीं दे पाया तो ज्वेलर्स शॉप में की थी चोरी – Harda News



.

रहटगांव थाना क्षेत्र के श्रीबालाजी ज्वेलर्स से 14 जुलाई की रात सवा किलो चांदी की चोरी का बुधवार को एसपी अभिनव चौकसे ने खुलासा किया। मामले में पुलिस ने रहटगांव के जामवाड़ी निवासी अनिकेत (22) पिता नानकराम परते को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अनिकेत ने बताया कि उसके पिता की शराब की लत के कारण परिवार की आर्थिक स्थित लगातार बिगड़ती जा रही थी, इससे वह पिकअप की 4 किस्त ही भर पाया था। इससे बढ़ रहे आर्थिक दबाव से बचने के लिए उसने सराफा दुकान में चोरी की।

एसपी अभिनव चौकसे ने बताया आरोपी अनिकेत ने श्री बालाजी ज्वेलर्स की दुकान के टीन शेड उखाड़कर अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 15 जुलाई को दुकान संचालक अनिल पिता दिनेश कुमार सोनी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई कि चोर टीन शेड उखाड़कर अंदर आया और करीब 90 हजार रुपए के सवा किलो चांदी के पुराने जेवरात लेकर फरार हो गया। इसमें एक पट्टी वाला करदोरा, 4 चेन वाला सगरिए करदोरा, छोटे कान के कुडंल, पैर की पयाल, मद्रासी पट्टी, राजकोटी पट्टी चुराकर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर बीएनएस की धारा 303 (1), 331 (4) में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कार्रवाई एसआई संतोष बामने, अजय तिवारी, देवेंद्र राव, ब्रजेश चौहान, ललिता सुरागे, रवींद्र गौतम, मांगीलाल की टीम ने की।

रहटगांव थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की। वह घटना के दिन दुकान के आसपास घूमते नजर आया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अनिकेत को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से 90 हजार के चांदी के सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। आरोपी पर पहले मारपीट का प्रकरण दर्ज है।

एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया आरोपी अनिकेत वारदात को अंजाम देने के लिए सराफा दुकान के पीछे लगे पेड़ पर चढ़ा। वहीं से दुकान की छत पर आया। यहां पर उसने टीन शेड उखाड़े, इसके बाद दुकान के अंदर घुसा। दुकान से सवा किलो चांदी के जेवर चुराकर माल को अपने घर में भूसे के ढेर में छिपा दिया। माल बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पहले ही जेवरात को जब्त कर लिया है।



Source link