पिछोर विधायक ने भिंड में सड़क बनवाने की सिफारिश की: रजपुरा में शिव मंदिर से भवन तक सीसी रोड को लेकर भेजा 5 लाख का प्रस्ताव – Shivpuri News

पिछोर विधायक ने भिंड में सड़क बनवाने की सिफारिश की:  रजपुरा में शिव मंदिर से भवन तक सीसी रोड को लेकर भेजा 5 लाख का प्रस्ताव – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर भिंड जिले के रजपुरा गांव में सड़क बनाने की सिफारिश की है। उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की बात कही है।

.

उन्होंने 22 जुलाई को कलेक्टर को चिट्ठी लिखा था, जिसमें उल्लेख किया कि वे वित्तीय वर्ष 2025-26 की अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि रजपुरा गांव में मंदिर से सामुदायिक भवन तक सीसी रोड निर्माण हेतु स्वीकृत करना चाहते हैं। शेष राशि मनरेगा के जरिए पूरी करने की बात भी चिट्ठी में लिखी गई है।

प्रीतम लोधी ने कहा कि सावन में रजपुरा में शिव मंदिर बन रहा है। गांव के लोगों ने सहयोग मांगा था, इसलिए उन्होंने निधि देने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हर विधायक साल में एक बार 10 लाख तक की राशि विधानसभा क्षेत्र से बाहर भी दे सकता है।

भिंड से है पारिवारिक जुड़ाव जानकारी के अनुसार, प्रीतम लोधी और उनके भाइयों की ससुरालें भिंड जिले में हैं। ऐसे में उनका इस क्षेत्र से पारिवारिक जुड़ाव भी है। हालांकि उन्होंने निधि देने को सामाजिक आस्था से जुड़ा फैसला बताया।

विधायक की इस सिफारिश को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा है। कुछ लोग इसे सामजिक पहल बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे क्षेत्र से बाहर निधि खर्च करने का सवाल मान रहे हैं।



Source link