Last Updated:
IIT Success Story: परिस्थितियां चाहे जैसे भी हो, अगर आपका इरादा मजबूत है, तो खुद को निखाराने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी पश्चिम बंगाल के एक लड़के की है, जिन्होंने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर IIT में…और पढ़ें
सीमित संसाधनों में दृढ़ संकल्प की चमक
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक छोटे से गांव सातटारी में जन्मे दिव्येंदु चौधरी का जीवन शुरुआत से ही संघर्षों से भरा रहा. गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई की शुरुआत हुई. न किताबें थीं, न अच्छा शैक्षणिक माहौल और न ही कोचिंग की सुविधा फिर भी इन सबकी कमी को दिव्येंदु ने कभी अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दिया. साइंस में उनकी गहरी रुचि थी, जिसे उन्होंने पूरी लगन से बनाए रखा.
कॉलेज की राह और एक बड़ा सपना
आत्मनिर्भरता से मिली बड़ी सफलता
दिव्येंदु ने बिना किसी कोचिंग के खुद से पढ़ाई की और पहले ही प्रयास में IIT JAM जैसी कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया. अब वे IIT खड़गपुर से अर्थ साइंस में एमएससी कर रहे हैं. उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि उन तमाम परिवारों की आशा भी है जो सीमित संसाधनों में भी अपने बच्चों को शिक्षित करने का सपना देखते हैं.
एक प्रेरणा: हर युवा के लिए
ये भी पढ़ें…
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें