पैर की हड्डी में फ्रैक्चर या कुछ और…दर्द से रोते-बिलखते पंत की चोट पर अपडेट?

पैर की हड्डी में फ्रैक्चर या कुछ और…दर्द से रोते-बिलखते पंत की चोट पर अपडेट?


Last Updated:

Rishabh Pant Injury Update: मैनचेस्टर टेस्ट में 65वें ओवर तक भारत के लिए सब कुछ ठीक चल रहा था. लॉर्ड्स में दिल तोड़ने वाली हार के बाद बदला लेने की फिराक में उतरी भारतीय टीम ने धैर्य और चरित्र दिखाया था,. पहले दिन के आखिरी सेशन के आधे समय तक स्कोर 3 विकेट पर 201 रन हो चुका था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि सारे किए-कराए पर पानी फिर गया.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन बुरी तरह चोटिल हो गए.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में उन्हें ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर ले जाया गया.

ऋषभ पंत दाहिने पैर में चोट लगने के बाद बाहर गए और उस समय 48 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे.

पहले उन्हें मैदान पर ही मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया, लेकिन फिर गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाया गया.

पंत के दाहिने पैर से खून निकलता हुआ दिखा और पैर में काफी सूजन भी थी. उनकी हालिया चोट के बारे में बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि, ‘पंत को स्कैन के लिए भेजा गया है और बोर्ड की मेडिकल टीम बारीकी से नजर रखी हुई है.

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे पंत के फिर से बाहर होने की संभावना है – इस बार उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो सकता है, जिससे वह पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

वोक्स की फुल लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पगबाधा की अपील की, लेकिन रिव्यू के बाद इस अपील को नकार दिया गया.

सीरीज में पंत को दूसरी बार चोट लगी है. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे.

ध्रुव जुरेल ने तब बतौर रिप्लेसमेंट विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, इस बार भी जुरेल इसी काम आने वाले हैं.

homesports

पैर की हड्डी में फ्रैक्चर या कुछ और…दर्द से रोते-बिलखते पंत की चोट पर अपडेट?



Source link