प्राइवेट नौकरी: H&M ने यूपी लोकेशन पर डिपार्टमेंट मैनेजर की वैकेंसी; 1 साल का टीम लीड एक्‍सपीरियंस जरूरी

प्राइवेट नौकरी:  H&M ने यूपी लोकेशन पर डिपार्टमेंट मैनेजर की वैकेंसी; 1 साल का टीम लीड एक्‍सपीरियंस जरूरी


  • Hindi News
  • Career
  • H&M Recruitment For Department Manager At UP Location; 1 Year Team Lead Experience Required

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

H&M ने यूपी लोकेशन के लिए डिपार्टमेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • डिपार्टमेंट मैनेजर को सभी कलीग्स और कस्टमर्स को लीड करना होगा।
  • टीम के परफॉर्मेंस को इवैल्‍युएट करना, रेगुलर फीडबैक लेना और ट्रेनिंग से डेवलपमेंट को बढ़ाना।
  • सेल्स और प्रॉफिट को एनालाइज करना।
  • हेल्थ और सेफ्टी, लीगल सिक्योरिटी को H&M के मुताबिक बनाए रखना।
  • स्टोर मैनेजर को इनपुट देना और सेल्स ट्रेंड को बनाए रखना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :

  • 2 साल से अधिक का एक्सपीरियंस भी जरूरी है।
  • टीमों का मैनेजमेंट करने का पिछला अनुभव।
  • इस पोस्ट के लिए CV इंग्लिश में भेजना होगा और इसकी लास्ट डेट 5 अक्टूबर है।

​​​​सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 3.8 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

ग्लोबल बेनिफिट्स :

  • कंपनी के सभी एम्प्लॉई को H&M से जुड़े ब्रांडस पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

जॉब लोकेशन :

  • ये पोस्ट यूपी के लखनऊ लोकेशन के लिए है और परमानेंट जॉब होगी।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी :

  • H&M एक फैशन ब्रांड है, ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। कंपनी एक्सेसरीज और होमवेयर उपलब्ध कराती है। साथ ही ये 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है।

प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें….

Swiggy में सेल्स मैनेजर की वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन यूपी

फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने सेल्स मैनेजर (ऑफिस/फील्ड वर्क) की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी सेल्स डिपार्टमेंट में है। पूरी खबर पढ़ें…

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3717 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link