आगर मालवा में श्रावण मास के पावन अवसर पर हरियाली अमावस्या के दिन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर के गर्भगृह को हरियाली, रंग-बिरंगे फूलों और फलों से सजाया गया। इससे मंदिर परिसर भक्तिभाव और सौंदर्य से परिपूर्ण हो
.
प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना शुरू हो गया था। भक्तों ने विधिवत पूजन कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। उनके मनोहारी स्वरूप के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने स्वयं को धन्य महसूस किया। मंदिर समिति द्वारा गर्भगृह में सजावट के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। शिवलिंग को प्राकृतिक पत्तों, बेलपत्र, आम्रपल्लव और विभिन्न पुष्पों से श्रृंगारित किया गया।
श्रावण मास में प्रतिदिन बाबा बैजनाथ महादेव का विभिन्न स्वरूपों में श्रृंगार किया जा रहा है। इस धार्मिक माह में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वे दूर-दराज के गांवों व नगरों से आ रहे हैं। भक्तों के लिए मंदिर परिसर में उचित व्यवस्थाएं भी की गई हैं। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर मंदिर में देर शाम विशेष आरती और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। इससे वातावरण पूर्णतः शिवमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने बाबा से सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।