बड़वानी में यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जाकर बनाई दुकान: हरला पंचायत के यात्री परेशान; सचिव का जानकारी देने से इनकार – Barwani News

बड़वानी में यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जाकर बनाई दुकान:  हरला पंचायत के यात्री परेशान; सचिव का जानकारी देने से इनकार – Barwani News


बड़वानी जिले की ग्राम पंचायत हरला में सरकारी यात्री प्रतीक्षालय का दुरुपयोग सामने आया है। पटेल फलिया लाईझांपी के मुख्य मार्ग पर स्थित इस प्रतीक्षालय का निर्माण 2016 में 14वें वित्त आयोग के तहत 2.14 लाख रुपए की लागत से किया गया था।

.

एक ग्रामीण ने इस सार्वजनिक स्थल को अपनी किराना दुकान में बदल दिया है। प्रतीक्षालय के सामने टीनशेड और दरवाजे लगाकर इसे निजी संपत्ति का रूप दे दिया गया है। इस कारण यात्रियों को खुले में धूप और बारिश का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी रामसिंह और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है। जनपद सीईओ द्वारा पंचायतों का नियमित निरीक्षण न करने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

यात्री प्रतीक्षालय के आगे टीन बनाकर खोली दुकान।

सचिव ने नहीं दिया जवाब

ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को इस अतिक्रमण की जानकारी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब सचिव तुलसीराम से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सरपंच का हवाला देकर जानकारी देने से मना कर दिया।

बस के यात्री प्रतीक्षालय को बनाया दुकान।

बस के यात्री प्रतीक्षालय को बनाया दुकान।

CEO बोले- हटाया जाएगा अवैध कब्जा

पाटी जनपद सीईओ पराग पंथी ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है, सचिव से जानकारी जुटाई जाएगी। यदि यात्री प्रतीक्षालय पर अवैध कब्जा कर लिया गया है तो कब्जा हटाया जाएगा और कब्जा करने वाले पर वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी।



Source link