गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दौरान बागेश्वर धाम में टेंट के नीचे दबे श्रद्धालु की मौत हुई। इस मामले में गुरुवार को धाम में आई चढ़ोत्तरी से 7 लाख 68 हजार 840 रुपए की दान राशि मृतक की पत्नी सहित परिजनों को दी गई।
.
बता दें इस दुखद घटना से आहत होकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। महाराज ने हादसे के दिन धाम को मिलने वाली चढ़ोत्तरी मृतक के परिवार को देने का वादा किया था।
उत्तरप्रदेश से आया था श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदनगर चौरी निवासी श्यामलाल कौशल अपनी बेटी और दामाद के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे। वे महाराज के जन्मोत्सव और गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने आए थे।
बारिश में गिरा था टेंट तीन जुलाई को दर्शन करने जाते समय मूसलाधार बारिश होने से वे पास में लगे टेंट के नीचे खड़े हो गए थे। तभी तेज हवा चलने से टेंट का एक पोल निकलकर श्यामलाल के ऊपर गिर गया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बेटी सौम्या सहित अन्य लोगों को भी चोटें आईं थीं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन श्यामलाल की मृत्यु हो गई।
मृतक के पड़ोसी ने परिवार की स्थिति बताई मृतक श्रद्धालु के पड़ोसी नंदलाल गुप्ता ने बताया कि परिवार गरीबी से जूझ रहा है। श्यामलाल बर्तन की दुकान के माध्यम से परिवार का भरण-पोषण करते थे। बागेश्वर धाम से आए सदस्यों ने महाराज का वादा पूरा किया और मृतक की मां को राशि भेंट की है।
परिवार सहित पूरे गांव ने महाराज के लिए प्रार्थना की है कि वे स्वस्थ रहें और जनकल्याण करते रहें। इस सहायता राशि से गरीब परिवार को बड़ी मदद मिली है।