बीमार बुजुर्ग को खाट पर 4 किमी ले गई महिलाएं: रीवा के खोरिहान गांव में सड़क नहीं होने पर रातभर नहीं पहुंची एबुलेंस, हालत गंभीर – Rewa News

बीमार बुजुर्ग को खाट पर 4 किमी ले गई महिलाएं:  रीवा के खोरिहान गांव में सड़क नहीं होने पर रातभर नहीं पहुंची एबुलेंस, हालत गंभीर – Rewa News


रीवा की गंगेव जनपद के बहेरा लखन खोरिहान गांव में सड़क न होने के कारण एक बीमार बुजुर्ग को खाट पर लेकर चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि वहां आजादी के 75 साल बाद भी गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है।

.

जानकारी के अनुसार, गांव के 80 वर्षीय रुचाराम शर्मा को देर रात सीने में तेज दर्द हुआ। एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी, इसलिए सुबह होने का इंतजार करना पड़ा। कीचड़ और फिसलन भरे रास्ते से परिजनों और गांव की महिलाओं ने खाट उठाकर उन्हें चार किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। वहां से निजी वाहन से संजय गांधी अस्पताल, रीवा ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

बारिश में कट जाता है संपर्क

परिजन वनस्पति शर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में यह इलाका पूरी तरह आवागमन से कट जाता है। ऐसे में किसी के बीमार होने पर जान बचाना भी चुनौती बन जाती है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन की आंखें खोलने के लिए काफी है। विकास के दावे सिर्फ भाषणों तक सीमित हैं।

जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया-

मामला संज्ञान में आया है। जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि कौन सी सड़क है और क्या कार्रवाई की जा सकती है।

QuoteImage



Source link