रायसेन जिले में एक सप्ताह की थमी बारिश के बाद बुधवार से फिर बारिश शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह से भी कभी तेज तो कभी हल्की बारिश जारी है। इससे धान की फसल की तैयारी में लगे किसानों को राहत मिली है और उमस भरी गर्मी से लोगों को भी राहत महसूस हुई है। सुबह
.
डाइवर्ट सड़क बहने से टूटा संपर्क बेगमगंज तहसील में तेज बारिश हुई। इसके कारण बेगमगंज-सुल्तानगंज मार्ग का सड़क संपर्क टूट गया। यहां निर्माणाधीन पुलिया के पास बनी डाइवर्ट सड़क बारिश में बह गई। सिलवानी और बाड़ी में भी तेज बारिश दर्ज की गई है।
भारी बारिश से निर्माणाधीन पुलिया के पास बनी डाइवर्ट सड़क बारिश में बह गई
इस सीजन 23.7 मिमी औसत बारिश जिले में 1 जून से 23 जुलाई तक 23.7 इंच (602.2 मिमी) औसत वर्षा दर्ज की गई, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 177.4 मिमी अधिक है। जिले में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिमी मानी जाती है।
रायसेन शहर में अब तक 16.71 इंच बारिश दर्ज की गई है। गैरतगंज में 22.87 इंच, बेगमगंज में 32.52 इंच, सिलवानी में 26.54 इंच, गौहरगंज में 13.81 इंच, बरेली में 23.12 इंच, उदयपुरा में 33.70 इंच, बाड़ी में 18.15 इंच, सुल्तानपुर में 20.02 इंच और देवरी में 29.61 इंच बारिश हो चुकी है।

एक हफ्ते बाद हुई बारिश से लोगों को राहत।

बारिश के बीच खुद को पानी से बचाने की कोशिश करते लोग।