8 जवान बेतवा नदी में लगातार खोजबीन कर रहे।
विदिशा में बेतवा नदी के चरणतीर्थ घाट पर बुधवार शाम को एक युवक नदी में डूब गया। वो एक युवती के साथ घाट पर आया था।
.
जानकारी के अनुसार जतरापुरा निवासी 22 साल का राहुल नदी में हाथ धोने गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना के समय मौजूद युवती ने पुलिस को सूचना दी। सूचना देने के बाद युवती भी मौके से लापता हो गई।
SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे के अनुसार, बुधवार शाम को सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात 9 बजे तक चले ऑपरेशन में अंधेरे और तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली।
8 जवान बेतवा नदी में लगातार खोजबीन कर रहे गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे से फिर से तलाश शुरू की गई। होमगार्ड के 8 जवान बेतवा नदी के बहाव क्षेत्र में लगातार खोजबीन कर रहे हैं।