भारत अगले साल फिर इंग्लैंड का दौरा करेगा: 5 टी-20 और 3 वनडे खेले जाएंगे, ECB ने समर होम सीरीज का शेड्यूल जारी किया

भारत अगले साल फिर इंग्लैंड का दौरा करेगा:  5 टी-20 और 3 वनडे खेले जाएंगे, ECB ने समर होम सीरीज का शेड्यूल जारी किया


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर ही है। जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

भारत अगले साल फिर से इंग्लैंड का दौरा करेगा। दोनों टीमों के बीच आठ वाइट बॉल मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (24 जुलाई) को 2026 के समर होम सीरीज की घोषणा करते हुए इसकी पुष्टि की।

भारत जुलाई, 2026 में पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरा करेगा। भारत फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है।

अगले साल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेंगे। दोनों टीमें 3-3 टेस्ट मैच खेलेंगी। इंग्लिश टीम श्रीलंका के खिलाफ भी छह वाइट बॉल मैच खेलेंगी। इसमें तीन वनडे और इतने ही टी-20 शामिल है।

भारत सीरीज में 1-2 से पीछे टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। इंग्लैंड ने पहला मैच 5 विकच और तीसरे 22 रन से जीता था। वहीं भारत को दूसरे मैच में 336 रन से जीत मिली थी। सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। वहीं पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा।

भारतीय विमेंस टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय विमेंस टीम भी अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इस दौरान तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट की मेजबानी लॉर्ड्स में होगा।

—————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर:इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन इंजर्ड हुए, पैर की अंगुली फ्रैक्चर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन चोट लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके दाहिने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है। स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखा है और डॉक्टर्स के अनुसार पंत को कम से कम छह हफ्ते आराम करना होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link