10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आयुष म्हात्रे ने 80 गेंदों पर 126 रन बनाए थे।
इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच चेल्म्सफोर्ड में खेला गया दूसरा यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 324 रन पर पारी घोषित कर दी और भारत को 355 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने पांचवें दिन खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान परी 279 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 309 और भारत ने 279 रन बनाए थे।
इस मैच में इंग्लैंड के बेन डॉकिन्स ने दूसरी इनिंग में शानदार 136 रन की सेंचुरी बनाई, जबकि राल्फी अल्बर्ट ने 10 विकेट लिया।
वहीं, भारत की ओर से आयुष म्हात्रे ने भी शतक जड़ा, जिसके चलते इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं। इस ड्रॉ के साथ दो मैचों की सीरीज बराबरी पर रही।

अंडर-19 भारतीय टीम।
बेन डॉकिन्स और एडम थॉमस की दूसरी पारी में 188 रन की साझेदारी इंग्लैंड ने दूसरी इनिंग में अपनी पारी को मजबूती से शुरू किया। ओपनर बेन डॉकिन्स और एडम थॉमस ने 188 रनों की शानदार साझेदारी की। डॉकिन्स ने 136 रन बनाए। थॉमस 91 रन बनाकर शतक से चूक गए, जब आदित्य रावत ने उनकी कैच-एंड-बोल्ड विकेट ली। मध्यक्रम में बेन मेयस (11) और थॉमस रीव (19) ने तेजी से रन बनाए, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए। रॉकी फ्लिंटॉफ और आर्यन सावंत ने भी कुछ आक्रामक शॉट्स खेले। आखिरकार, इंग्लैंड ने 324/5 पर पारी घोषित की, जिससे भारत को 355 रनों का लक्ष्य मिला। भारत के लिए आदित्य रावत ने लिए चार विकेट भारत के लिए आदित्य रावत ने दूसरी पारी में 80 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं नमन पुष्पक को एक सफलता मिली।
भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत भारत की शुरुआत खराब रही, जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 64 गेंदों में 126 रन की शानदार सेंचुरी बनाई, जिसमें 13 चौके और 6 सिक्स भी शामिल था।। विहान मल्होत्रा ने उनका साथ दिया, लेकिन अल्बर्ट ने उन्हें आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। विहान ने 40 गेंद का सामना कर 27 रन बनाए।
अभिग्यन कुंडू ने भी आक्रामक खेल दिखाया और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक बनाया। हालांकि, म्हात्रे के आउट होने के बाद भारत ने कुछ और विकेट जल्दी गंवाए। कुंडू और राहुल कुमार भी जल्दी आउट हो गए, जिससे इंग्लैंड को जीत की उम्मीद जगी। लेकिन भारत के निचले क्रम ने हार नहीं मानी और बारिश के कारण खेल रुकने पर अंपायरों ने मैच ड्रॉ घोषित कर दिया।

आयुष म्हात्रे ने 64 गेंदों में 126 रन की शानदार सेंचुरी बनाई, जिसमें 13 चौके और 6 सिक्स भी शामिल था।।
इंग्लैंड की गेंदबाजी राल्फी अल्बर्ट इस मैच के स्टार रहे। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए, जिसमें भारत की दूसरी पारी में कई अहम विकेट शामिल थे। एलेक्स ग्रीन ने भी पहली गेंद पर विकेट लेकर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी।
_______________
स्पोर्ट्स की खबर पढ़ें…
दिव्या FIDE विमेंस कप के फाइनल में पहुंची:ऐसा करने वाली पहली भारतीय; हम्पी का फैसला आज टाई-ब्रेकर मैच से होगा

भारतीय ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया में चल रहे FIDE विमेंस कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। दिव्या इस टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। यह जीत उनकी लगातार तीसरी ऐसी जीत है, जिसमें उन्होंने एक ग्रैंडमास्टर को मात दी। पूरी खबर