भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक की कुवारी नदी में डूबने से मौत हो गई। 35 वर्षीय इंद्रभान गुर्जर निवासी राजाराम का पुरा, तहसील गोरमी, भैंसों को निकालने के लिए नदी में उतरा था। गहराई का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण वह पानी में डूब
.
घटना के वक्त आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। देखते ही देखते युवक पानी में गायब हो गया, जिसके बाद पुलिस और SDERF को सूचना दी गई।
युवक का शव मिला।
8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार को सुबह से ही SDRF और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने की पुष्टि, गांव में शोक गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पहचान इंद्रभान गुर्जर पुत्र रामधुन गुर्जर के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।