आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे पर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की कार्रवाई जारी है। मंगलवार से शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को मंडला में पड़ताल की।
.
जांच के दौरान टीम को कान्हा नेशनल पार्क के मोचा में जमीन मिली है। इसके अलावा मराठा रेस्टॉरेंट के बगल में 10 लग्जरी कमरों का नवनिर्मित रिजॉर्ट भी मिला है। इसके सामने के हिस्से में दुकानें भी हैं।
ईओडब्ल्यू की टीम को मंडला के बबेहा गांव में नेशनल हाईवे 30 पर एक ढाबा भी मिला है। टीम अभी मोचा और बबेहा में मिली इन संपत्तियों की विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार इन संपत्तियों के दस्तावेजों और स्वामित्व की जांच की जा रही है।

