मंडला में भी ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर की पड़ताल: कान्हा नेशनल पार्क के पास जमीन, 10 लग्जरी कमरों का रिजॉर्ट और हाईवे पर ढाबा मिला – Mandla News

मंडला में भी ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर की पड़ताल:  कान्हा नेशनल पार्क के पास जमीन, 10 लग्जरी कमरों का रिजॉर्ट और हाईवे पर ढाबा मिला – Mandla News


आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे पर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की कार्रवाई जारी है। मंगलवार से शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को मंडला में पड़ताल की।

.

जांच के दौरान टीम को कान्हा नेशनल पार्क के मोचा में जमीन मिली है। इसके अलावा मराठा रेस्टॉरेंट के बगल में 10 लग्जरी कमरों का नवनिर्मित रिजॉर्ट भी मिला है। इसके सामने के हिस्से में दुकानें भी हैं।

ईओडब्ल्यू की टीम को मंडला के बबेहा गांव में नेशनल हाईवे 30 पर एक ढाबा भी मिला है। टीम अभी मोचा और बबेहा में मिली इन संपत्तियों की विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार इन संपत्तियों के दस्तावेजों और स्वामित्व की जांच की जा रही है।



Source link