मंदसौर में पशुपतिनाथ की शाही सवारी में DJ पर रोक: पारंपरिक वाद्य यंत्रों का होगा उपयोग; सवारी के तुरंत बाद नपा सफाई करेगी – Mandsaur News

मंदसौर में पशुपतिनाथ की शाही सवारी में DJ पर रोक:  पारंपरिक वाद्य यंत्रों का होगा उपयोग; सवारी के तुरंत बाद नपा सफाई करेगी – Mandsaur News


कलेक्टर-एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

मंदसौर में निकलने वाली भगवान पशुपतिनाथ की शाही पालकी और सवारी की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी अभिषेक आनंद ने बुधवार शाम पशुपतिनाथ मंदिर का दौरा कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

.

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सवारी में डीजे की जगह केवल ढोल और परंपरागत वाद्य यंत्रों का ही उपयोग किया जाएगा। साथ ही सभी ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बारिश को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष लाइटिंग और साज-सज्जा की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में अपर कलेक्टर एएसपी, सीएसपी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सड़कों के गड्ढों की मरम्मत की जाएगी एसपी के मुताबिक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सवारी मार्ग पर जीर्ण-शीर्ण भवनों को तीन दिन में हटाया जाएगा और सड़कों के गड्ढों की मरम्मत की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस और डॉक्टरों की व्यवस्था करेगा।

सवारी के तुरंत बाद नगर पालिका को सफाई के निर्देश बैठक में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल और सीएसपी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और सवारी आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे। सवारी के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए सभी विभागों को डिटेल में हर एक पहलू की जांच के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका को सवारी के बाद तुरंत सफाई के निर्देश दिए गए हैं। एमपीईबी विभाग ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों की जांच करेगा।



Source link