शाजापुर में श्रावणी शिवरात्रि के बाद गुरुवार को हरियाली अमावस्या का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगरवासियों ने शिवालयों में पहुंचकर महादेव का विशेष अभिषेक किया। साथ ही श्री कृष्ण मंदिरों में भी दिनभर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
.
इस मौके पर मदिर में भजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर महिलाएं ड्रेस कोड में पहुंची। सभी ने विशेष रूप से हरी साड़ी पहन रखी थी। किसानों अच्छी फसल के लिए खेतों में पूजन के बाद हवन किया।
पंडितों के अनुसार, हरियाली अमावस्या पर महादेव का अभिषेक और श्रृंगार करने से विशेष फल प्राप्त होता है। इस दिन पितरों की पूजा का भी शास्त्रों में महत्व बताया गया है। पितरों के नाम से चीटियों और मछलियों को आटा खिलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।
तस्वीरें देखिए…

हरियाली अमावस्या पर्यावरण संरक्षण से भी जुड़ा है। इस दिन पौधरोपण का विशेष महत्व है। नगरवासियों ने शिवालयों में महादेव का हरियाली से श्रृंगार किया। श्री कृष्ण मंदिरों में भी प्रभु का आकर्षक श्रृंगार कर पूजन किया गया।
नगर के मंगलनाथ मंदिर, महादेव घाट मंदिर, गोवर्धन नाथ मंदिर हवेली, श्री घाट और मुरादपुरा हनुमान मंदिर सहित अनेक मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में प्रभु का हरियाली से आकर्षक श्रृंगार देखने के लिए देर शाम तक भक्तों की भीड़ जमी रही।