महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर ले गया बदमाश: शिवपुरी में भीड़ का फायदा उठाकर फरार हुआ, खरीदारी करने पहुंची थी – Shivpuri News

महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर ले गया बदमाश:  शिवपुरी में भीड़ का फायदा उठाकर फरार हुआ, खरीदारी करने पहुंची थी – Shivpuri News



शिवपुरी शहर के टेकरी बाजार में गुरुवार दोपहर एक महिला के गले से अज्ञात बदमाश ने मंगलसूत्र झपट लिया। वारदात के बाद आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है।

.

वन विहार कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय पुष्पा त्यागी अपनी भतीजी के साथ घरेलू सामान खरीदने बाजार आई थीं। जब वह सामान लेकर वापस लौट रही थीं, तब सुनार गली के पास एक अज्ञात युवक ने उनके गले से झपट्टा मारकर मंगलसूत्र तोड़ लिया। इसके बाद वह भीड़ में गायब हो गया।

पीड़िता के अनुसार, उनका मंगलसूत्र लगभग 50 हजार रुपए का था। इसमें एक सोने का पैंडल भी लगा हुआ था। अचानक हुई इस घटना से महिला घबरा गई और उन्होंने शोर मचाया। लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था।

बाद में महिला कोतवाली थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब टेकरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।



Source link