मैनचेस्टर में बदसलूकी का शिकार हुए शुभमन गिल, इंग्लिश फैंस ने की घटिया हरकत

मैनचेस्टर में बदसलूकी का शिकार हुए शुभमन गिल, इंग्लिश फैंस ने की घटिया हरकत


IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन आउट होने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल को इंग्लिश दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल 23 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल को इंग्लैंड के कप्तान शुभमन गिल ने LBW आउट कर दिया. शुभमन गिल बेहद अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए. आखिरी तीन टेस्ट पारियों में भारत के कप्तान शुभमन गिल 16, 6 और 12 के स्कोर ही बना पाए हैं.

मैनचेस्टर में बदसलूकी का शिकार हुए शुभमन गिल

शुभमन गिल जब मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो इंग्लैंड के दर्शकों ने उनकी हूटिंग की. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 269 रन और 161 रन के स्कोर बनाए थे. शुभमन गिल को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था. शुभमन गिल इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 16 रन और 6 रन की पारियां ही खेल पाए. वहीं, मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हो गए.

भारतीय टीम ने बनाए 264 रन

इंग्लैंड के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों ही 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी. लेकिन, दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. राहुल 46 और जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हो गए.

साई सुदर्शन 61 रन बनाकर आउट हो गए

करुण नायर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए साई सुदर्शन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका था. लेकिन, वह 61 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए. टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर सवाल था. पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. वह बल्लेबाजी करने आए और अच्छा खेल भी रहे थे. लेकिन, 48 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे पंत को दाहिने पैर में चोट की वजह से फील्ड से बाहर जाना पड़ा.





Source link