यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया राहुल और हिटमैन का ये महारिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया राहुल और हिटमैन का ये महारिकॉर्ड


IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. यशस्वी जायसवाल ने एक-साथ केएल राहुल और रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल 107 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 1 छक्का और 10 चौके लगाए. यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर लियाम डॉसन ने आउट किया था.

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

दरअसल, यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 16 टेस्ट पारियों में यह मुकाम हासिल किया है. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 16 टेस्ट पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने 15-15 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे.

यशस्वी जायसवाल ने ध्वस्त किया राहुल और ‘हिटमैन’ का ये महारिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरा करने के मामले में केएल राहुल और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे. वहीं, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 पारियों में 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ था. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 66.86 की औसत से 1003 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 3 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन है.

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

1. सचिन तेंदुलकर – 15 पारी

2. राहुल द्रविड़ – 15 पारी

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 16 पारी

4. यशस्वी जायसवाल – 16 पारी

भारतीय टीम ने बनाए 264 रन

इंग्लैंड के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों ही 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी. लेकिन, दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. राहुल 46 और जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हो गए.



Source link