आरोपी चाचा और भतीजे पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है।
भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए ड्रग तस्कर चाचा और भतीजा लगातार चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। भतीजा यासीन हबीबगंज में स्थित एक मॉल में बने क्लब में डीजे का काम करता है। उसके द्वारा अपने इसी काम के जरिए पार्टी और क्लब में आने वाली महिलाओं और यु
.
पुलिस को जांच में उनके मोबाइल से न केवल शारीरिक शोषण के वीडियो बल्कि 22 से ज्यादा ऐसे वीडियो मिले हैं, जिसमें वह लड़कों को बंद कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
एक वीडियो में आरोपी अपने दोस्तों के सामने ही युवती से अश्लील हरकतें करता दिख रहा है। इस लड़की से पुलिस ने संपर्क कर लिया है। पुलिस उसकी काउंसलिंग कराने की बात कह रही है। इसके बाद पीड़िता चाहती है तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इधर, भोपाल के हथाईखेड़ा के जिस क्लब 90 में लड़कियों के साथ लव जिहाद और रेप किया गया, उसके मैनेजर मोहित बघेल को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही शावर मछली के करीबी गौरव चौहान उर्फ नानखटाई की भी तलाश की जा रही है।
फॉर्म हाउस में होती थी पूल पार्टी, डीजे नाइट 14 मार्च को ब्लू लगून पार्क में यासीन ने एक पार्टी ऑर्गनाइज्ड की थी। इसमें पूल पार्टी, शराब और डीजे नाइट की व्यवस्था की गई थी। शहर से दूर बिशनखेड़ी रोड भदभदा में स्थित इस इस फॉर्म में यासीन अकसर पार्टी ऑर्गनाइज करता था। इन पार्टी में यासीन युवाओं को ड्रग डिलीवरी करने का भी काम करता था।
यासीन ने 2 अगस्त को होने वाली पार्टी के लिए इस पोस्टर को जारी किया था।
2 अगस्त को होने वाली थी डांस पार्टी यासीन और शाहवर ने 2 अगस्त डांस पार्टी आर्गेनाइज की थी। इस पार्टी के लिए वह ड्रग एकत्र कर रहे थे। जिसे युवाओं को बेचा जाना था। इस पार्टी में ड्रग के एक डोज की कीमत दस हजार रुपए तय की गई थी। पार्टी को लेकर यासीन अहमद ने पोस्टर जारी कर रखा था।
इस पार्टी का बड़े पैमाने पर प्रमोशन किया जा रहा था। यासीन महीने में दो से तीन इसी तरह की पार्टी आर्गेनाइज किया करता था। जिससे वह एंट्री फीस से ही लाखों रुपए कमाता था, इसी के साथ इन पार्टीज में ड्रग खपाकर मोटी कमाई करता था। उसके हर गुनाह में चाचा शाहवर उसका बराबरी का हिस्सेदार होता था।

यासीन की पार्टी का वीडियो।
पुलिस ने दो ड्रग पेडलरों को पकड़ा था दरअसल, 18 तारीख को भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग पेडलरों को जो शहर के विभिन्न क्लबों और पार्टियों में एमडी (मेथामफेटामिन) पाउडर की सप्लाई करते थे, उन्हें पकड़ा था। पूछताछ के बाद पता चला था कि आरोपी पार्टी, क्लब और जिम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर ड्रग्स का आदी बनाते थे। लड़कियों को पहले मुफ्त में नशा करवा कर उनका शोषण किया जाता, ताकि वे क्लब पार्टियों का आकर्षण केंद्र बन सकें। इनसे 15 ग्राम एमडी पुलिस ने जब्त किया था।
ड्रग पेडलरों से नेटवर्क का हुआ खुलासा
ड्रग पेडलरों ने पुलिस के सामने चाचा-भतीजे के कारनामों का खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में प्लानिंग कर इन दोनों ड्रग पेडलर यासीन और शाहवर को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान यासीन ने भागने की कोशिश की और अपनी स्कॉर्पियो से दो कारों को टक्कर मारी।
पुलिस को इनके पास जो गाड़ी मिली, उस पर विधानसभा का पास और प्रेस भी लिखा हुआ था। पुलिस ने यासीन उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.05 ग्राम एमडी पाउडर एक पिस्तौल और स्कॉर्पियो जब्त की है। वहीं, शावर के पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग के साथ बीई 6 महिंद्रा गाड़ी जब्त की है।

आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ड्रग नेक्सस को खंगालने में जुटी पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस इन्हें 5 दिन की रिमांड में लेकर इस पूरे ड्रग नेक्सस को खंगालने की कोशिश कर रही है।
मानवाधिकार आयोग ने कहा- आरोपी पुलिस के दोस्त भोपाल के एक कॉलेज में हिन्दू छात्राओं को टारगेट कर रेप करने, धर्म परिवर्तन कराने और ड्रग्स की लत लगाने के मामले में हुई कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग(NHRC) ने भोपाल पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा-


प्रियंक कानूनगो ने आरोपियों के साथ पुलिस के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें…
लव जिहाद में अब एमडी ड्रग कनेक्शन

शहर के मशहूर मछली कारोबारी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शफीक अहमद के बेटे यासीन अहमद और भाई शाहवर अहमद को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर एमडी ड्रग्स की तस्करी का आरोप है। उनके पास से ड्रग्स और पिस्टल बरामद हुई है। यासीन के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इनमें युवतियों के शारीरिक शोषण और हथियारों के दृश्य हैं। पूरी खबर पढ़ें…
लव जिहाद आरोपियों के परिजन पुलिस अफसरों के साथी

एनएचआरसी सदस्य ने यह फोटो ट्वीट कर कहा कि आरोपियों के चाचा से पुलिस के संबंध हैं।
भोपाल के एक कॉलेज में हिन्दू छात्राओं को टारगेट कर रेप करने, धर्म परिवर्तन कराने और ड्रग्स की लत लगाने के मामले में हुई कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग(NHRC) ने भोपाल पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पूरी खबर पढ़ें…