रपटे को पार करते समय तेज बहाव बहा परिवार: पिता ने बेटी-भतीजी को बचाया, पत्नी की मौत; रतनगढ़ माता मंदिर यात्रा के दौरान हादसा – Shivpuri News

रपटे को पार करते समय तेज बहाव बहा परिवार:  पिता ने बेटी-भतीजी को बचाया, पत्नी की मौत; रतनगढ़ माता मंदिर यात्रा के दौरान हादसा – Shivpuri News


शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र में गुरुवार को रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का समूह रपटे को पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोग बहे, जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि एक महिला की मौत हो गई।

.

रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे 15 सदस्य

जानकारी के अनुसार, काली पहाड़ी गांव से एक ही परिवार के 15 सदस्य पैदल यात्रा पर रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर काली पहाड़ी और गढ़रौली गांव के बीच स्थित रपटे पर बारिश के कारण तेज बहाव था। इसी दौरान 15 वर्षीय दिलकेश लोधी, 12 वर्षीय शिवानी लोधी और 30 वर्षीय वंदना लोधी पानी में बह गईं।

पिता ने बेटी-भतीजी को बचाया, पत्नी बही

दिलकेश के पिता विजय राम लोधी ने तत्काल पानी में कूदकर दिलकेश और शिवानी को बचा लिया, लेकिन फूल सिंह लोधी की पत्नी वंदना को तेज बहाव से नहीं बचाया जा सका।

एक घंटे बाद मिला शव

पिछोर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वंदना का शव बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।



Source link