रायसेन के उत्कृष्ट स्कूल में DEO का अचानक दौरा: देर से आने वाले 12 शिक्षकों को जारी होंगे नोटिस; प्रार्थना सभा तक नहीं पहुंचे थे – Raisen News

रायसेन के उत्कृष्ट स्कूल में DEO का अचानक दौरा:  देर से आने वाले 12 शिक्षकों को जारी होंगे नोटिस; प्रार्थना सभा तक नहीं पहुंचे थे – Raisen News


रायसेन के उत्कृष्ट विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। वे सुबह 10:15 बजे स्कूल पहुंचे। इस दौरान 12 शिक्षक अनुपस्थित मिले। 10:20 बजे की प्रार्थना सभा में भी ये शिक्षक नहीं पहुंचे।

.

शिक्षक साढ़े 10 से 10:40 बजे के बीच स्कूल आए। DEO ने इस पर कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया। गुरुवार को इन शिक्षकों को नोटिस दिए जाएंगे।

स्कूल आने और शाम 5 बजे तक रुकने के निर्देश दोपहर 2 बजे DEO ने सभी शिक्षकों की मीटिंग ली। उन्होंने शिक्षकों को समय पर स्कूल आने और शाम 5 बजे तक रुकने के निर्देश दिए। शिक्षकों को अपना लंच साथ लाने को कहा गया।

विद्यार्थियों को स्कूल कैंपस से बाहर जाने की अनुमति नहीं विद्यार्थी अनुशासन को लेकर DEO ने स्पष्ट निर्देश दिए। लंच के समय विद्यार्थियों को स्कूल कैंपस से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई विद्यार्थी नियम नहीं मानता है, तो उसके अभिभावकों को सूचित कर नोटिस जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों को खाने-पीने की सामग्री की आवश्यकता हो तो वो स्कूल में ही उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्राचार्य और विद्यार्थियों के बीच विवाद के बाद से उत्कृष्ट विद्यालय चर्चा में है।



Source link