राशन की दुकान पर अब गेहूं ज्यादा और चावल कम, क्यों लिया गया ये फैसला?

राशन की दुकान पर अब गेहूं ज्यादा और चावल कम, क्यों लिया गया ये फैसला?


Last Updated:

Bhopal News: खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार ने PDS में बड़ा बदलाव किया है. राशन वितरण में सालों पुरानी समस्या का समाधान हो गया है. उनकी मांग के बाद केंद्र सरकार ने तीन दिन में नई व्यवस्थ…और पढ़ें

चावल को खुले बाजार में बेचने की शिकायतें मिल रही थीं.
रिपोर्ट- वासु चौरे, भोपाल. मध्य प्रदेश में जनता को बड़ी राहत मिली है. अब सरकारी राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों को गेहूं ज्यादा मिलेंगे. वहीं चावल की मात्रा कम कर दी जाएगी. लाभार्थियों को 75 फीसदी गेहूं मिलेंगे और 25 प्रतिशत चावल दिए जाएंगे. दरअसल यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाले चावल को खुले बाजार में बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसपर कार्रवाई करते हुए अब गेहूं की मात्रा को बढ़ा दिया गया है. इससे पहले तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मिलते थे.

मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में गेहूं उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है. राज्य में सरकारी राशन से मिलने वाले चावल को खुले बाजार में बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. जिसके बाद माना जा रहा था कि सरकार इसपर जल्द कोई फैसला ले सकती है. खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार से इसपर एक्शन की मांग की थी. मंत्री की मांग पर केंद्र ने एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है.

Ration Card Update : राशन कार्ड का नया नियम! इस काम से चूक गए तो नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज, बंद हो जाएगा कार्ड

राशन वितरण में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस बारे में कहा कि केंद्र सरकार ने पीडीएस में बड़ा बदलाव किया है. राशन वितरण में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया है. उनकी मांग के बाद केंद्र ने तीन दिन में नई व्यवस्था लागू कर दी है. अब राज्य को हर महीने एक लाख मीट्रिक टन ज्यादा गेहूं मिलेगा. जिसके बाद सरकारी राशन में गेहूं की कमी नहीं होगी. अब हर हितग्राही को उसकी पसंद का अनाज मिलेगा और राशन की कालाबाजारी की समस्या भी खत्म होगी.

homemadhya-pradesh

राशन की दुकान पर अब गेहूं ज्यादा और चावल कम, क्यों लिया गया ये फैसला?



Source link