Last Updated:
Bhopal News: खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार ने PDS में बड़ा बदलाव किया है. राशन वितरण में सालों पुरानी समस्या का समाधान हो गया है. उनकी मांग के बाद केंद्र सरकार ने तीन दिन में नई व्यवस्थ…और पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में गेहूं उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है. राज्य में सरकारी राशन से मिलने वाले चावल को खुले बाजार में बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. जिसके बाद माना जा रहा था कि सरकार इसपर जल्द कोई फैसला ले सकती है. खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार से इसपर एक्शन की मांग की थी. मंत्री की मांग पर केंद्र ने एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है.
राशन वितरण में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस बारे में कहा कि केंद्र सरकार ने पीडीएस में बड़ा बदलाव किया है. राशन वितरण में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया है. उनकी मांग के बाद केंद्र ने तीन दिन में नई व्यवस्था लागू कर दी है. अब राज्य को हर महीने एक लाख मीट्रिक टन ज्यादा गेहूं मिलेगा. जिसके बाद सरकारी राशन में गेहूं की कमी नहीं होगी. अब हर हितग्राही को उसकी पसंद का अनाज मिलेगा और राशन की कालाबाजारी की समस्या भी खत्म होगी.