Last Updated:
सरफराज खान ने 2 महीने में 17 किलो वजन घटाया है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर वजन घटाना शुरू किया और अब भी इस कोशिश में जुटे हुए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरफराज खान ने दो महीने में 17 किलो वजन घटाया है. सरफराज जून में भारत की ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे. उन्होंने इसी दौरे की शुरुआत के समय अपना वजन घटाना शुरू किया. सरफराज ने भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेली गई सीरीज के दौरान 10 किलो वजन कम कर लिया था. सीरीज के बाद वे भारत लौट आए और अब तक 7 किलो और घटा चुके हैं. इस तरह तकरीबन 2 महीने में इस क्रिकेटर ने 17 किलो वजन घटा लिया है.
सरफराज खान के वजन घटाने की इस कोशिश में उनका परिवार भी साथ दे रहा है. सरफराज के पिता नौशाद ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि परिवार ने अपनी डाइट को पूरी तरह से बदल दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी डाइट पर बहुत नियंत्रण किया है. हमने रोटी और चावल खाना बंद कर दिया है. हमने घर पर 1 से 1.5 महीने से रोटी या चावल नहीं खाया है. हम ब्रोकली, गाजर, खीरा और हरी सब्जियों का सलाद खाते हैं. इसके साथ ही हम ग्रिल्ड मछली, ग्रिल्ड चिकन, उबला चिकन और उबले अंडे खाते हैं. हम ग्रीन टी और ग्रीन कॉफी भी पी रहे हैं.’
नौशाद बताते हैं कि उन्हें खुद भी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए वजन कम करने को कहा गया है. ‘मैंने खुद 12 किलो वजन कम किया है क्योंकि मुझे घुटने की समस्या थी. डॉक्टर ने कहा था कि मेरे घुटने की रिप्लेसमेंट करनी पड़ेगी. मैंने इसका विकल्प पूछा तो उन्होंने बताया कि इसके लिए मुझे अपना वजन कम करना होगा.’
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें