मृतक मोहम्मद वसीम(45) उर्फ आसिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
सतना में वेल्डिंग करते समय करंट लगने से मैकेनिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद वसीम(45) उर्फ आसिफ के रूप में हुई है, जो नवदुर्गा चौक भैसाखाना का रहने वाला था।
.
घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे सोनवर्षा रोड डिलौरा स्थित अमित कार्गो वर्कशॉप में हुई। वसीम पिछले 20 साल से गहरा नाला के पास स्थित रशीद डेंटर के गैराज में काम करता था। उस दिन दुकान संचालक रशीद ने वसीम और शैयद वासिद अली उर्फ गोलू को अमित कार्गो वर्कशॉप में गाड़ियों की मरम्मत के लिए भेजा था।
गाड़ियों की वेल्डिंग करते समय तारों में उलझा शाम को जब वसीम इलेक्ट्रिक मशीन से गाड़ियों की वेल्डिंग कर रहा था, तब कटी हुई बिजली की तारों में उलझ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।