वैभव सूर्यवंशी के लिए बुरे सपने की तरह रहा इंग्लैंड दौरे का आखिरी मैच

वैभव सूर्यवंशी के लिए बुरे सपने की तरह रहा इंग्लैंड दौरे का आखिरी मैच


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi golden duck: वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम पारी में जीरो पर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. वैभव के यूथ टेस्ट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब वह पहली ही गेंद पर…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी पहली गेंद पर आउट होकर अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड बना गए.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी ने 5 पारियों में 90 रन बनाए
  • दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जीरो पर हुए आउट
  • वैभव सूर्यवंशी के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी के लिए इंग्लैंड दौरे की अंतिम पारी जल्दी भुलाने वाली रही. वह सीरीज के दूसरे और आखिरी यूथ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गोल्डन डक हो गए. पहली ही गेंद पर आउट होकर वैभव ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. मौजूदा दौरे पर वनडे सीरीज में छक्कों की बारिश करने वाले वैभव ने टेस्ट मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. वह 4 पारियों में सिर्फ एक अर्धश्तक जड़ सके. वैभव पहली बार इंग्लैंड दौरे पर गए थे. लेकिन आखिरी पारी में उनके करियर में ऐसा दाग लगा जो वह जल्दी भुलना चाहेंगे. वैभव के यूथ टेस्ट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है. मौजूदा दौरे पर भी वह पहली बार खाता नहीं खोल सके. बाएं हाथ के ओपनर वैभव ने वनडे सीरीज में 29 छक्के जड़कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया था.

इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेम्सफोर्ड में खेला गया. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 355 रन का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने पारी की शुरुआत की. ऐसी उम्मीद थी की दोनों होनहार बल्लेबाज भारत को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे. लेकिन वैभव भारतीय पारी की पहली गेंद पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. वैभव ने तेज गेंदबाज एलेक्स ग्रीन की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कि लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में जा लगी. इसके साथ वैभव के करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब वो पहली ही गेंद पर आउट हुए.

वैभव ने 4 पारियों में 90 रन बनाए

पहली पारी में 14 गेंदों पर 20 रन की पारी खेलने वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में नाकाम रहे. वैभव ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 90 रन बनाए. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. उनका औसत 22.50 का रहा. वैभव को क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में देखना होगा कि रन बनाने के लिए उन्हें क्या करना होगा. इसके लिए उन्हें अलग रणनीति बनानी होगी. उन्हें समझना होगा कि टी20 और वनडे तरह टेस्ट में बैटिंग नहीं की जा सकती. उन्हें रन बनाने के लिए क्रीज पर समय बिताना होगा.

वैभव ने वनडे सीरीज में 29 छक्के जड़े थे
वैभव सूर्यवंशी ने इससे पहले इंग्लैंड में वनडे सीरीज में सर्वाधिक 355 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था. 5 मैचों की वनडे सीरीज में वैभव की बल्लेबाजी औसत 71 की रही. वनडे सीरीज में वैभव ने 29 छक्के जड़े. टेस्ट सीरीज में वैभव ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए. उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए. वैभव यूथ टेस्ट सीरीज में विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय बने.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी के लिए बुरे सपने की तरह रहा इंग्लैंड दौरे का आखिरी मैच



Source link