शिवपुरी में अपनी प्रताड़ित बेटी का पक्ष लेना एक मां को भारी पड़ गया। जब उसने बेटी के साथ हो रही मारपीट और अत्याचार का विरोध किया तो दामाद ने सास पर ही लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में
.
घटना देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी महलसराय की है। यहां रहने वाली गुड्डी आदिवासी पत्नी किशन आदिवासी ने बताया कि उसका दामाद अभिषेक आदिवासी नशे का आदी है। नशे की हालत में वह आए दिन उसकी बेटी के साथ मारपीट करता और प्रताड़ित करता था।
जब गुड्डी ने इसका विरोध किया तो अभिषेक ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में गुड्डी के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।