बैतूल के आमला में बच्चों को नशे के बारे में जानकारी देते हुए संभागायुक्त केजी तिवारी ने कहा नशा एक धीमा जहर है, जो व्यक्ति को भीतर से खोखला कर देता है। पीएम श्री केवी एयरफोर्स स्टेशन स्कूल में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दिया।
.
मध्यप्रदेश पुलिस के नशे से दूरी है जरूरी अभियान का, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में कमिश्नर तिवारी ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए 4P (Planning, Preparation, Practice, Performance) और 5D (Dream, Desire, Discipline, Dedication, Determination) जैसे मूलमंत्र अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि युवा इन सिद्धांतों को अपनाएं, तो न केवल नशे से बच सकते हैं, बल्कि अपने जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को न केवल शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसका आत्मविश्वास और सामाजिक जीवन भी बुरी तरह प्रभावित होता है। युवा वर्ग देश का भविष्य है, और उन्हें सही दिशा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर आईजी श्री मिथलेश शुक्ला ने नशे के दुष्परिणामों को लेकर बच्चों को जागरूक किया और कहा कि जब बच्चे अपने घर या समाज में नशा करते लोगों को टोकते हैं, तो इसका गहरा असर होता है। डीआईजी श्री प्रशांत खरे ने बताया कि नशा व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करता है और वह समाज पर बोझ बन जाता है।


कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान, छात्राओं द्वारा विचार प्रस्तुति और शपथ ग्रहण जैसी गतिविधियां हुईं। छात्राओं ने कहा कि नशे से केवल दूरी बनाना ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी इससे उबरने में मदद करना जरूरी है।

