बादलों के बीच रिमझिम बारिश शुरू।
बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से सागर जिले में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार रात अलग-अलग इलाकों में वर्षा दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 31.6 मिमी यानी 1.2 इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा पानी मालथौन में 106 मिमी (
.
बारिश और बादलों के असर से दिन के तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हैं और कुछ क्षेत्रों में फुहारें जारी हैं। ग्रामीण इलाकों में भी रिमझिम बारिश का असर देखने को मिला।
अब तक जिले में सामान्य से 49% ज्यादा वर्षा इस मानसून सीजन में अब तक जिले में कुल 629.2 मिमी यानी 24.8 इंच बारिश हो चुकी है। यह पिछले साल की तुलना में 49 प्रतिशत अधिक है। जिले की औसत सामान्य बारिश 1230.5 मिमी (48.4 इंच) मानी जाती है, जिसका 51.1% हिस्सा अब तक पूरा हो चुका है। पिछले साल 1 जून से 24 जुलाई तक 419.5 मिमी पानी गिरा था।
सागर में गुरुवार को बादल छाए।
पिछले 24 घंटों में जिले में हुई 31.6 मिमी बारिश सागर जिले में पिछले 24 घंटों में 31.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। इसमें सागर में 4.5 मिमी, जैसीनगर में 20 मिमी, राहतगढ़ में 4.1 मिमी, बीना में 80.6 मिमी, खुरई में 31.5 मिमी, मालथौन में 106 मिमी, बंडा में 4 मिमी, शाहगढ़ में 6 मिमी, गढ़ाकोटा में 43 मिमी, रहली में 11 मिमी, देवरी में 50.5 मिमी और केसली में 18.3 मिमी पानी गिरा है।
मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया मौसम विभाग के अनुसार, इस समय मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। इसके चलते अगले चार दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। सागर जिले में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।