सीफर्ट, रचिन की फिफ्टी, ईश सोढ़ी के 4 विकेट, न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को रौंदा

सीफर्ट, रचिन की फिफ्टी, ईश सोढ़ी के 4 विकेट, न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को रौंदा


Last Updated:

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के छठे मैच में मेजबान टीम को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हराया.

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 60 रन से हराया.
  • ईश सोढ़ी ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए.
  • सीफर्ट और रचिन ने अर्धशतक लगाए.
नई दिल्ली. टिम सीफर्ट और रचिन रवींद्र के अर्धशतक के बाद ईश सोढ़ी के करियर के सर्वश्रेष्ठ 12 रन देकर 4 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने हरारे में टी20 ट्राई सीरीज के आखिरी राउंड-रॉबिन मैच में मेजबान टीम जिम्बाब्वे को 60 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत में ही सलामी बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन सीफर्ट (45 गेंदों पर 75 रन) और रवींद्र (39 गेंदों पर 63 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी करके टीम को 190/6 के स्कोर तक पहुंचाया. सीफ़र्ट ने जल्द ही वापसी की और 33 गेंदों में अपना 12वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया.

टिनोटेंडा मापोसा ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए और मेज़बान टीम को वापसी का मौका दिया. रवींद्र और मार्क चैपमैन तीन गेंदों के अंतराल में आउट हो गए. नगारवा ने अपने चार ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस तरह जिम्बाब्वे के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा गया.

ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों के लिए यह मैदान पर एक और निराशाजनक दिन रहा. न्यूज़ीलैंड ने पावरप्ले में ही सोढ़ी को मैदान पर उतारा और इस स्पिनर ने पांचवें ओवर के अंदर ही तीन सस्ते विकेट चटकाकर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया. मैट हेनरी ने रजा को नौ रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जिससे जिम्बाब्वे का पावरप्ले 38/4 पर खत्म हुआ.

इसके बाद वापसी करना बहुत मुश्किल हो गया और टोनी मुनयोंगा (30 गेंदों पर 40) और ताशिंगा मुसेकिवा (21 गेंदों पर 21) के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन यह उनके काम नहीं आ सकी. नतीजा यह हुआ कि जिम्बाब्वे 18.5 ओवर में 130 रन पर ही ऑल आउट हो गई. और न्यूजीलैंड 60 रन से जीत गया. सोढ़ी ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

सीफर्ट, रचिन की फिफ्टी, ईश सोढ़ी के 4 विकेट, न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को रौंदा



Source link