बुरहानपुर जिले के बहादरपुर गांव के वार्ड क्रमांक 19 के रहवासियों की वर्षों से लंबित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर भीम सेना ने मोर्चा खोल दिया। जिला अध्यक्ष सचिन गाढ़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचे और
.
ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नंबर 19 में रहने वाले अधिकतर आदिवासी परिवार पहले बीड़ी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वार्टरों में रहते थे। लेकिन चूंकि उस स्थान पर जिला जेल का प्रस्ताव है, इसलिए इन्हें वहां से हटा कर दो साल पहले दूसरी जमीन पर बसाया गया।
मगर तब से लेकर आज तक इन परिवारों को न तो पानी की सुविधा मिली, न ही बिजली की व्यवस्था की गई। पंचायत में कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डिप्टी कलेक्टर को लोगों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
ये हैं प्रमुख मांगें
- वार्ड 19 के हर घर में नल-जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था की जाए।
- सभी रहवासियों को बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
- सरकारी योजनाओं से इन परिवारों को जोड़ा जाए।
- सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों को बिना समाधान बंद न किया जाए।
डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक ने ज्ञापन लेने के बाद भरोसा दिलाया कि रहवासियों की समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
भीम सेना ने चेताया भीम सेना जिला अध्यक्ष सचिन गाढ़े ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।