24 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, भारतीय कप्तान का इंग्लैंड में धमाल

24  साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, भारतीय कप्तान का इंग्लैंड में धमाल


Last Updated:

Ayush Mhatre breaks Brendon McCullum records: इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के दिग्गज बैटर ब्रैंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आयुष ने 64 गेंदों पर शान…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • आयुष म्हात्रे ने टेस्ट सीरीज में जड़े 2 शतक
  • भारतीय कप्तान ने तोड़ दिया मैकुलम का रिकॉर्ड
  • आयुष की शतकीय पारी के बावजूद दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी के कप्तान आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ आखिरी यूथ टेस्ट मैच में धमाल मचा दिया. चेम्सफोर्ड में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आयुष ने 64 गेंदों पर शतक लगाया. आयुष का इस टेस्ट सीरीज में यह दूसरा शतक है. वह वैभव सूर्यवंशी के साथ ओपननिंग में उतरे और शतक जड़कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. इससे पहले म्हात्रे ने पिछले सप्ताह बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में115 गेंदों पर 102 रन बनाए थे.

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने चेम्सफोर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 80 गेंदों पर 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से 126 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.50 रहा. पहली पारी में उन्होंने 90 गेंदों पर 88.89 के स्ट्राइक रेट से 80 रन की पारी खेली थी. 18 वर्षीय म्हात्रे ने दूसरे युवा टेस्ट में सिर्फ 170 गेंदों पर 206 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 121.17 रहा. म्हात्रे ने न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के 24 साल पुराने बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

ब्रैंडन मैकुलम ने साल 2001 में लिंकन में खेले गए न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका युवा टेस्ट मैच के दौरान100 प्लस की स्ट्राइक रेट से 200 से अधिक रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.41 का रहा था. आयुष ने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैकुलम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. उस मैच में मैकुलम ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद पहली पारी में 108.13 के स्ट्राइक रेट से 172 गेंदों पर 186 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 42 गेंदों पर 109.52 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 46 रन की पारी खेली. दिलचस्प बात यह है कि म्हात्रे की तरह मैकुलम भी उस मैच में न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान थे.

वैभव सूर्यवंशी शून्य पर आउट

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी दूसरे युवा टेस्ट की दूसरी पारी में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. वह खाता भी नहीं खोल पाए और एलेक्स ग्रीन की पहली ही गेंद पर शून्य पर पवेलियन लौट गए. ग्रीन की गेंद पर वैभव ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में जा लगी. वैभव सूर्यवंशी टेस्ट की 4 पारियों में 90 रन बना पाए. उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकल सका. 

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

24 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, भारतीय कप्तान का इंग्लैंड में धमाल



Source link