Last Updated:
मारुति सुजुकी 3 सितंबर को नई मिडसाइज SUV लॉन्च करेगी, जिसका नाम एस्कूडो हो सकता है. इसे एरीना चैनल से बेचा जाएगा और हुंडई क्रेटा व किआ सेल्टोस को टक्कर देगी.
हाइलाइट्स
- मारुति सुजुकी 3 सितंबर को नई SUV लॉन्च करेगी.
- नई SUV का नाम एस्कूडो हो सकता है.
- हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी.
वैल्यू फॉर मनी
इस नई मारुति SUV का कोडनेम Y17 है और इसे ब्रेज़ा के ऊपर लेकिन ग्रैंड विटारा के नीचे पोजिशन किया जाएगा. यह मारुति एरीना डीलरों के लिए ये एक फ्लैगशिप मॉडल होगा, जिन्हें एर्टिगा और ब्रेज़ा के लॉन्च के बाद से कोई नया हाई-एंड प्रोडक्ट नहीं मिला है. एरीना पेशकश होने के नाते, सूत्रों का कहना है कि इस SUV में अपने कॉम्पटिटर्स की तुलना में ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी होगी.
1.5-लीटर इंजन
हालांकि पावरट्रेन के बारे में कोई क्लैरिटी नहीं है, हमें उम्मीद है कि नई मारुति मिडसाइज SUV में वही 1.5-लीटर इंजन होंगे – 103hp नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 88hp CNG, और 116hp हाइब्रिड. मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी ग्रैंड विटारा से लिए जा सकते हैं.
यह नई SUV भारत में बेची जाएगी और विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट की जाएगी. इसके अलावा, टोयोटा के एक डेरिवेटिव की भी चर्चा है, जो थोड़ी देर बाद बिक्री पर जाएगी और भारत में टोयोटा तैसोर के ऊपर पोजिशन की जाएगी.
जापान में विटारा SUV के लिए एस्कूडो नाम
गौरतलब है कि मारुति ने पिछले साल भारत में एस्कूडो नाम का ट्रेडमार्क किया था. सुजुकी जापान में विटारा SUV के लिए एस्कूडो नाम का उपयोग करती है. अगर इसे भारतीय बाजार के लिए रखा गया, तो एस्कूडो मारुति की 2025 में लॉन्च होने वाली दो SUVs में से एक होगी, दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक ई विटारा होगी.