3000 दिन बाद मिला विकेट…कौन है वो गेंदबाज, जिसने यशस्वी को बनाया शिकार

3000 दिन बाद मिला विकेट…कौन है वो गेंदबाज, जिसने यशस्वी को बनाया शिकार


Last Updated:

Liam Dawson takes test wicket after 8 years:लियाम डॉसन ने 8 साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए यशस्वी जायसवाल के रूप में कमबैक टेस्ट मैच में विकेट लिया. उन्होंने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के दिग्गज बैटर हाशिम अमला क…और पढ़ें

लियाम डॉसन ने 8 साल बाद टेस्ट में चटकाया विकेट.

हाइलाइट्स

  • कमबैक मैच में डॉसन के शिकार बने जायसवाल
  • जायसवाल ने पहली पारी में 58 रन बनाए
  • डॉसन को चोटिल बशीर की जगह मिला मौका

नई दिल्ली. लियाम डॉसन को 8 साल बाद टेस्ट में वापसी का मौका मिला. उन्होंने कमबैक टेस्ट मैच में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का विकेट लेकर पूरी महफिल लूट ली. बेहतरीय लय में दिख रहे जायसवाल को डॉसन ने अपनी फिरकी की जाल में फंसाकर उन्हें आउट किया. इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर को टेस्ट क्रिकेट में 3000 दिन बाद विकेट मिला है. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट विकेट साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का लिया था. डॉसन को इंग्लैंड ने चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया.

बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली. जायसवाल को शुरुआत अच्छी मिल चुकी थी. उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन लियाम डॉसन (Liam Dawson) ने उन्हें आउट कर भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. जायसवाल ने आउट होने से पहले केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी निभाई. डॉसन ने ओवर द विकेट गेंद कर यशस्वी जायसवाल का शिकार किया. यशस्वी इंग्लैंड के स्पिनर के खिलाफ फ्रंट फुट पर गेंद खेले को मजबूर हुए और और गेंद तेजी से सीधी निकली और जायसवाल के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई जहां पहले से हैरी ब्रूक तैनात थे और उन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

8 साल बाद टेस्ट में हुई वापसी

लियाम डॉसन की 8 साल बाद टेस्ट में वापसी हुई है. उन्होंने साल 2017 में भारत के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट खेला था. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया था. इत्तेफाक से डॉसन की भारत के खिलाफ ही वापसी हुई है. डॉसन ने 212 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जहां उन्होंने 341 पारियों में 10731 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 18 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज हैं. डॉसन ने अपनी लेफ्ट आर्म गेंदबाजी से 371 विकेट चटकाए हैं जिसमें 51 रन देकर 7 विकेट बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है.

डॉसन ने 9 साल पहले किया था टेस्ट डेब्यू

लियाम डॉसन ने 9 साल पहले 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई में अपना डेब्यू किया था. उस मैच में करुण नायर ने 303 रनों की शानदार पारी खेलकर उनके डेब्यू को फीका कर दिया था. हालांकि, इस बाएं हाथ के स्पिनर ने सपाट पिच पर दो विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी थी. डॉसन ने मुरली विजय को एलबीडब्ल्यू आउट किया और रवींद्र जडेजा को कैच आउट कराया, जिन्होंने तेज अर्धशतक बनाया था. डॉसन ने टेस्ट में जायसवाल से पहले मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, हाशिम अमला और मोर्ने मोर्कल का शिकार किया है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

3000 दिन बाद मिला विकेट…कौन है वो गेंदबाज, जिसने यशस्वी को बनाया शिकार



Source link