35 दिन बाद विदिशा के प्रभारी डीईओ बने एसपीएस जाटव – Vidisha News

35 दिन बाद विदिशा के प्रभारी डीईओ बने एसपीएस जाटव – Vidisha News


.

विदिशा| प्रशासकीय सुविधा के लिए शिशुपाल सिंह जाटव को जिला शिक्षा अधिकारी, विदिशा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे वर्तमान में हायर सेकंडरी स्कूल लश्करपुर, विदिशा में प्राचार्य हैं। यह जिम्मेदारी उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक दी गई है। यह आदेश 22 जुलाई से तत्काल प्रभाव से लागू होगा। यह आदेश लोक शिक्षण आयुक्त शिल्पा गुप्ता द्वारा जारी किया गया। गौरतलब है कि 17 जून को आरके ठाकुर का तबादला राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में कर दिया गया है।

पिछले 35 दिनों से विदिशा जिले में कोई डीईओ नहीं था। एसपीएस जाटव इससे पहले विदिशा में जिला शिक्षा केंद्र के जिला समन्वयक रह चुके हैं। वे विदिशा जिले में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत हैं। विदिशा में डीईओ का पद काफी विवादित रहा है। यहां जो भी डीईओ रहा है, विवादों से उसका पीछा नहीं छूटा है। अब देखना यह है कि श्री जाटव डीपीसी के बाद अब डीईओ के रूप में अपनी नई पारी कितनी कुशलता के साथ खेलते हैं।



Source link