4 पारियों में 585 रन और फिर खत्म… टाटा… बाय-बाय, फ्लॉप बैटिंग के कारण विलेन बन रहा भारत का ये क्रिकेटर

4 पारियों में 585 रन और फिर खत्म… टाटा… बाय-बाय, फ्लॉप बैटिंग के कारण विलेन बन रहा भारत का ये क्रिकेटर


IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के निर्णायक मोड़ पर भारत का एक स्टार क्रिकेटर घुटने टेकता हुआ नजर आ रहा है. टीम इंडिया का ये क्रिकेटर अपने खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय फैंस के लिए विलेन बनता जा रहा है. जब भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने का मौका है तो एक क्रिकेटर सारी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहा है.

4 पारियों में 585 रन और फिर खत्म… टाटा… बाय-बाय

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने अपनी पहली 4 पारियों में 585 रन बनाए थे. इसके बाद से ही मानों भारतीय कप्तान के बल्ले पर जंग लग गया है. शुभमन गिल की फॉर्म में गिरावट देखी गई है. आखिरी 3 टेस्ट पारियों में भारत के कप्तान शुभमन गिल 16, 6 और 12 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 147 और 8 रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 269 रन और 161 रन के स्कोर बनाए थे.

फ्लॉप बैटिंग के कारण विलेन बन रहा भारत का ये क्रिकेटर

शुभमन गिल को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था. शुभमन गिल इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 16 रन और 6 रन की पारियां ही खेल पाए. वहीं, मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हो गए. अचानक से शुभमन गिल की फॉर्म में गिरावट की वजह भारतीय फैंस समझ नहीं पा रहे हैं. शुभमन गिल के फ्लॉप होने की वजह से भारत लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 22 रन से हार गया था. लॉर्ड्स में भारत के पास टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अब भी नहीं हुई है देर

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल 23 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल को इंग्लैंड के कप्तान शुभमन गिल ने LBW आउट कर दिया. शुभमन गिल बेहद अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए. शुभमन गिल को मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छी वापसी करनी होगी और शतक बनाकर टीम इंडिया की जीत में बड़ा रोल भी निभाना होगा. शुभमन गिल के रन ही मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की हार और जीत का फैसला करेंगे. शुभमन गिल ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 52.65 की औसत से 1211 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 5 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 269 रन है.



Source link