Last Updated:
मोटापे के लिए ट्रोल होने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दावा किया गया है कि आजम खान ने 2 महीने में 69 किलो वजन घटाया है.
आजम खान उन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें ज्यादा वजन के चलते ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़मा है, बल्कि कई बार उनके साथी खिलाड़ी भी कॉमेंट करने लगते हैं. महज एक साल पहले ही प्रैक्टिस के दौरान बाबर आजम ने आजम को कुछ ऐसा कहा था जिस पर विवाद हो गया था. बहरहाल, अगर gtvnewshd.com की मानें तो आजम खान ने दो महीने में 69 किलो वजन घटा लिया है. हालांकि, आजम खान या उनके किसी करीब के द्वारा इस इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
पाकिस्तान के कई क्रिकेट फैंस और पत्रकार आजम खान की पुरानी तस्वीर और नई तस्वीर को क्लब करके शेयर कर रहे हैं. इसमें आजम खान की तारीफ की गई है. आजम के फैंस दावा कर रहे हैं कि यह खिलाड़ी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदार है.
आजम खान का इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसा कोई संकेत नहीं देता कि उनका वजन घट गया है. आजम ने एक हफ्ते में दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उनका वजन पहले जैसा ही दिख रहा है. उनकी सबसे ताजा तस्वीर 23 जुलाई की है, जिसमें वे लंदन में घूम रहे हैं.
आजम खान अपनी दमदार बैटिंग की बदौलत पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में बार-बार एंट्री मारते रहे हैं, लेकिन वे अपनी जगह कभी पक्की नहीं कर पाए. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 14 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें