Actress Education: इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाली ये एक्ट्रेसेस बन गईं फिल्म इंडस्ट्री की रानी!

Actress Education: इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाली ये एक्ट्रेसेस बन गईं फिल्म इंडस्ट्री की रानी!


Last Updated:

Actress Education, Celebs Education: बॉलीवुड की दुनिया में एक से बढ़कर एक नाम है. कई ऐसी एक्ट्रेसेस कोई इंजीनियरिंग करके अभिनय की दुनिया में आ गया तो कोई डॉक्‍टरी करके.आइए आपको ऐसी ही हीरोइनों के बारे में बताते…और पढ़ें

Bollywood Actress, bollywood celebrities, Taapsee Pannu,kriti sanon,Rakul Preet Singh Education: इन हीरोइनों के पास है बीटेक की डिग्री.

हाइलाइट्स

  • रकुल प्रीत सिंह ने की है इंजीनियरिंग.
  • तापसी पन्नू ने किया है कंप्‍यूटर साइंस.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग हैं कृति.
Actress Education, Celebs Education: ये कहानी बॉलीवुड की पांच ऐसी टैलेंटेड एक्ट्रेसेस के बारे में है जिन्‍होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और फिर ग्लैमर की दुनिया में राज करने लगी. ये न सिर्फ खूबसूरती बल्कि दिमाग और मेहनत की मिसाल हैं. इनमें कृति सनोन, तापसी पन्नू, अमीषा पटेल, रकुल प्रीत सिंह और विद्या बालन आदि के नाम भी शामिल हैं.इन हीरोइनों ने इंजीनियरिंग का रास्ता छोड़ एक्टिंग में कमाल कर दिखाया. आइए जानते हैं कि उन्‍होंने कैसे पढ़ाई से पर्दे तक का सफर तय किया…

Rakul Preet Singh
Actress Rakul Preet Singh Education,
Actress Taapsee Pannu Education,Actress Kriti Sanon Education” width=”1080″ height=”1350″ /> Kriti Sanon Education: कृति सेनन ने किया है बीटेक.

Actress Kriti Sanon Education: कृति सेनन ने नोएडा से किया है बीटेक

सबसे पहले बात कृति सेनन की. कृति का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल रानी बाग दिल्ली से पूरी की.कृति ने नोएडा के एक नामी इंस्‍टीटयूट से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.यहां पर वह टॉप स्टूडेंट्स में थीं.उन्‍हें इंजीनियरिंग जॉब के ऑफर भी मिले,लेकिन कृति सनोन को मॉडलिंग का शौक था जिसकी वजह से वह एक्टिंग की तरफ चली गईं.उन्होंने 2014 में फिल्म हीरोपंथी से बॉलीवुड में डेब्यू किया और मीमी में उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिलाया जिससे आज वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.

Indian actress Taapsee Pannu Education: तापसी पन्‍नू की एजुकेशन.

Actress Taapsee Pannu Education: तापसी पन्‍नू ने की है कंप्‍यूटर साइंस की पढ़ाई

बॉलीवुड की जानी मानी एक्‍ट्रेस तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ. तापसी की स्कूली शिक्षा माता जय कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार दिल्ली से हुई.इसके बाद तापसी ने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनीं.तापसी ने एक मोबाइल ऐप भी डेवलप किया, लेकिन एक्टिंग का जुनून उन्हें साउथ इंडस्ट्री में ले गया और 2010 में झूमांडी नादम (Jhummandi Naadam)से उन्‍होंने डेब्यू किया. तापसी ने पिंक और थप्पड़ जैसी फिल्मों से बोल्ड रोल्स के लिए खूब वाहवाही बटोरी.

Actress Rakul Preet Singh Education: इंजीनियरिंग पास है रकुल प्रीत सिंह.

Actress Rakul Preet Singh Education: रकुल प्रीत सिंह के पास भी है बीटेक की डिग्री

रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ और उनकी स्कूली पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल धौला कुंआ दिल्ली से हुई. रकुल ने लखनऊ की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. रकुल प्रीत सिंह एयर फोर्स पायलट बनने का सपना देखती थीं, लेकिन मॉडलिंग और एक्टिंग ने उनका रास्ता मोड़ दिया. उन्होंने 2011 में तेलुगु फिल्म गिल्‍ली (Gilli)से डेब्यू किया और डिजी और रनवे 34 जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाली ये एक्ट्रेसेस बन गईं फिल्म इंडस्ट्री की रानी!



Source link