Asia Cup 2025: बन गई बात… एशिया कप के लिए हो जाइए तैयार, IND-PAK की टक्कर तय! वेन्यू भी फाइनल, शेड्यूल पर आया ये अपडेट

Asia Cup 2025: बन गई बात… एशिया कप के लिए हो जाइए तैयार, IND-PAK की टक्कर तय! वेन्यू भी फाइनल, शेड्यूल पर आया ये अपडेट


Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर. एशिया कप 2025 का रास्ता अब साफ हो गया है. सबसे रोमांचक बात यह है कि एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है. कई दिनों की अटकलों और विभिन्न क्रिकेट बोर्डों के बीच हुई गहन चर्चा के बाद अपडेट सामने आया है कि BCCI की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. एशियाई क्रिकेट परिषद की वार्षिक आम बैठक (AGM) में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर सहमति बनी, जिसमें BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी वर्चुअली भाग लिया. BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी जल्द ही अंतिम वेन्यू और शेड्यूल को अंतिम रूप देने के लिए मिलेंगे.

कहां खेला जाएगा एशिया कप 2025?

हालांकि, एशिया कप 2025 का आधिकारिक मेजबान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण टूर्नामेंट को UAE में एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. दुबई और अबू धाबी प्रमुख वेन्यू होने की संभावना है. BCCI ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ तीन वेन्यू के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से दो का उपयोग टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा.

कब शुरू होगा एशिया कप 2025?

एशिया कप 2025 सितंबर महीने में खेला जाएगा. रिपोर्टों के अनुसार, यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से 21 सितंबर या 8 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित हो सकता है. BCCI जल्द ही पूरे शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा करेगा. यह टूर्नामेंट 2026 में होने वाले T20 विश्व कप के लिए टीमों की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. यह टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला तय!

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने की पूरी संभावना है, जिसका मतलब है कि ग्रुप स्टेज में ही उनकी टक्कर तय है. इतना ही नहीं, अगर दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो सुपर फोर और संभावित फाइनल में भी उनकी भिड़ंत हो सकती है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को एक ही टूर्नामेंट में कई बार इन दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार 7 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच होने की संभावना जताई जा रही है.

किसने जीता था पिछला एशिया कप?

पिछला एशिया कप भारत ने जीता था. यह 2023 में खेला गया था और भारत ने फाइनल में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपना रिकॉर्ड आठवां एशिया कप खिताब जीता. श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अविश्वसनीय गेंदबाजी प्रदर्शन किया. सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम केवल 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई. जसप्रीत बुमराह ने 1 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए. 51 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान के महज 6.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. शुभमन गिल (27*) और ईशान किशन (23*) ने नाबाद रहते हुए भारत को 10 विकेट की शानदार जीत दिलाई.



Source link